Hindi

हर साड़ी के साथ होगी परफेक्ट मैचिंग, चुनें फैंसी मैरीगोल्ड ब्लाउज

Hindi

कस्टम मेड-स्ट्रैपी डजाइन

ये एक बोल्ड और मॉडर्न डिजाइन है। इसमें पतली स्ट्रैप के साथ स्वीटहार्ट नेकलाइन और कटआउट मिड-रिफ डिजाइन है। इसकी शोल्डर में फ्रिंज है जो मोतियों या क्रिस्टल से बनी हुई है।

Image credits: pinterest
Hindi

हाई नेक शीयर एम्ब्रायडरी ब्लाउज

इस ब्लाउज में एक गोल, हाई-नेक डिजाइन है। पूरे ब्लाउज पर चांदी के धागों और छोटे शीशेसे बनी फूलदार एम्ब्रायडरी है। इस ब्लाउज को पीला समेत हरा, लाला, नीला साड़ी के साथ पहन सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

डीप वी नेक के साथ बूटा वर्क

गोल्डन मस्टर्ड कलर के इस ब्लाउज में वी गला और छोटी स्लीव्स हैं। स्लीव्स के किनारों और गले के आस-पास बारीक गोल्ड/सिल्वर धागों की ट्रेडिशनल कढ़ाई का काम है।  

Image credits: pinterest
Hindi

लॉन्ग स्लीव्स के साथ फ्लोरल वर्क ब्लाउज

ये फुल स्लीव्स ब्लाउज है जिसमें पूरी आस्तीन और बॉडी पर बारीक मल्टी-कलर धागों, मोतियों और जरदोजी/सीक्विन का काम है। V-नेकलाइन इसे एथनिक लुक दे रही है, जो साड़ी के लिए परफेक्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

फुल स्लीव्स विथ एम्ब्रायडरी कफ ब्लाउज

ये सिल्क बेस वाला, फुल स्लीव्स का ब्लाउज है। गले के पास हल्के मोती के साथ, स्लीव्स के क पर हैवी आकर्षक एम्ब्रायडरी की गई है। येलो के अलावा रेड साड़ी के साथ इसे पहन सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

डीप V-नेक और हैवी फ्लोरल एम्ब्रायडरी ब्लाउज

इस ब्लाउज में डीप V-नेकलाइन के साथ है, जिसकी किनारों पर रंगीन धागों और मोतियों से बनी बारीक फ्लोरल कढ़ाई है। ये ब्लाउज डिजाइन साटन/सिल्क की साड़ियों के साथ बहुत अच्छा लगता है।

Image credits: pinterest

किचन का ग्लास बनेगा मिनी गार्डन! बिना मिट्टी के उगाइए ये 6 हर्ब्स

वेडिंग सीजन में बढ़ेगा नूर ! देखें 7 आसान मेहंदी की डिजाइन

अपनी शादी में मां को बनाएं क्वीन, पहनाएं भाग्यश्री जैसे नेकलेस सेट

Shilpa Shetty सी साड़ी डिजाइंस, ससुराल में देगी कंफर्ट+फैब लुक