Hindi

Shilpa Shetty सी साड़ी डिजाइंस, ससुराल में देगी कंफर्ट+फैब लुक

Hindi

टाइगर प्रिंट शिमरी साड़ी

टाइगर प्रिंट शिमरी साड़ी महिलाओं को एक सशक्त लुक देती है। आप शिल्पा की तरह ब्लैक ब्लाउज के साथ इस तरह की साड़ी स्टाइल करके ससुराल वालों से तारीफ पाएं।

Image credits: Shilpa shetty/instagram
Hindi

ब्लू प्रिटेंड साड़ी विद व्हाइट शर्ट

Shilpa Shetty Kundra ने ब्लू साड़ी को काफी स्टाइलिश तरीके से पहना है। व्हाइट शर्ट के साथ उन्होंने ब्लू शिफॉन साड़ी जोड़ा है। आप भी इस तरह से साड़ी के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।

Image credits: Shilpa shetty/instagram
Hindi

पिंक शिफॉन साड़ी

प्रिटेंड पल्लू के साथ प्लेन पिंक साड़ी काफी जानदार लुक दे रही है। डेली वियर के साथ-साथ आउटिंग के लिए अदाकारा की साड़ी परफेक्ट है।

Image credits: Shilpa shetty/instagram
Hindi

ब्लू स्ट्रैप्स साटन साड़ी

ब्लू कलर की साटन साड़ी को दो शेड्स में बनाया गया है। व्हाइट ब्लू स्ट्रैप्स के साथ थोड़ा हिस्सा प्लेन रखा गया है। पल्लू पर वर्ड प्रिंट किया गया है। 

Image credits: Shilpa shetty/instagram
Hindi

टाइगर प्रिंट रेड साड़ी

शिल्पा शेट्टी की यह साड़ी काफी बोल्ड लुक दे रही है। स्ट्रैप्स साड़ी के पल्लू पर टाइगर बनाया गया है और उस पर वर्ड लिखे हुए हैं। इस तरह की यूनिक साड़ी सबको अट्रैक्ट करेगी।

Image credits: Shilpa shetty/instagram
Hindi

ब्लू प्रिंट बेबी पिंक साड़ी

अगर घर में पार्टी है, तो फिर इस तरह की साड़ी स्टाइल करें। बेबी पिंक साड़ी पर ब्लू कलर का प्रिंट दिया गया है। हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ बोल्ड लुक अदाकारा दे रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

रेड साड़ी विक कटआउट बॉर्डर

रेड कलर की साड़ी में शिल्पा रॉयल लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी और ब्लाउज आप किसी भी खास ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram

ब्राइडल ग्रेस देंगी कशीदाकारी साड़ी, 1st पूजा से रिसेप्शन तक पहनें

मिलेगी सोने सी चमक! लें रेशमी सुनहरे धागे से बनी गोटा पट्टी जाल साड़ी

नए साल में हरियाली से घर का कोना होगा गुलजार, खरीदें 7 विंटेज Plant Stand

बहू को टक्कर देंगी होने वाली सासू मां! बेटे की शादी में पहनें 6 फैंसी लहंगा