Hindi

ब्राइडल ग्रेस देंगी कशीदाकारी साड़ी, 1st पूजा से रिसेप्शन तक पहनें

Hindi

ग्रेसफुल कशीदाकारी साड़ी डिजाइन

कशीदाकारी साड़ियां हमेशा से दुल्हनों की फेवरेट रही हैं क्योंकि इनमें ग्रेस, कल्चर और एलीगेंस सब है। यहां देखें 5 डिजाइंस, जो दुल्हन की वार्डरोब में जरूर होने चाहिए।

Image credits: instagram
Hindi

जरी कशीदाकारी सिल्क साड़ी

रिच कलर शेड और गोल्ड जरी वर्क के साथ ऐसी कशीदाकारी सिल्क साड़ी परफेक्ट Newlywed है। बॉर्डर और पल्लू पर भारी कशीदाकारी वर्क, त्योहार, पूजा या पहली विदाई लुक के लिए बेस्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल थ्रेड एम्ब्रॉयडरी कशीदाकारी साड़ी

थ्रेड एम्ब्रॉयडरी साड़ी हमेशा पहली चॉइस रहती है। इस तरह की मल्टीकलर फ्लोरल थ्रेड एम्ब्रॉयडरी कशीदाकारी साड़ी बेस्ट है। इससे साड़ी को सिंपल लेकिन रॉयल टच मिलेगा। 

Image credits: social media
Hindi

सीक्विन कशीदाकारी हैवी साड़ी

लाइट फैब्रिक बेस पर बनी नाजुक कशीदाकारी वर्क वाली साड़ी स्टनिंग चॉइस है। इस तरह की सीक्विन कशीदाकारी हल्का ग्लिटर और सीक्विन इसे पार्टी-रेडी बनाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

व्हाइट कश्मीरी कशीदाकारी साड़ी

रिसेप्शन के बाद होने वाली पार्टियों में कमाल दिखना है तो आपको ऐसी व्हाइट कश्मीरी कशीदाकारी साड़ी लेनी चाहिए। व्हाइट/ऑफ-व्हाइट बेस पर पेस्टल टोन एम्ब्रॉयडरी गजब दिखेगी।

Image credits: instagram
Hindi

चिकनकारी कशीदाकारी साड़ी

बेहद ग्रेसफुल और रॉयल लुक चाहिए तो पहले करवाचौथ पूजा जैसे अवसरों के लिए ये एकदम बेस्ट है। दुल्हन के ब्रंच, कॉकटेल या ग्रेसफुल डे-लुक के लिए चिकनकारी कशीदाकारी साड़ी परफेक्ट है।

Image credits: social media

मिलेगी सोने सी चमक! लें रेशमी सुनहरे धागे से बनी गोटा पट्टी जाल साड़ी

नए साल में हरियाली से घर का कोना होगा गुलजार, खरीदें 7 विंटेज Plant Stand

बहू को टक्कर देंगी होने वाली सासू मां! बेटे की शादी में पहनें 6 फैंसी लहंगा

मल्टीकलर सूट से लेकर प्लेन साड़ी तक, पार्टी में चुनें Hrishitaa Bhatt सा स्टाइल