ऋषिता भट्ट की मल्टीकलर रफल साड़ी पार्टीवियर के लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकती है। साथ में हॉल्टरनेक ब्लाउज पहनें।
आप दोस्त की हल्दी में ऋषिता भट्ट की तरह मल्टीकलर सूट पहनकर सज जाएं। ऐसे सिल्क सूट में डिफरेंट कलर की स्ट्राइप इन्हें खास बनाती हैं।
अगर आप ऋषिता भट्ट की तरह प्लेन साड़ी सूट के साथ हैवी ज्वेलरी पहनेंगी तो भी शादी फंक्शन में खास लगेंगी।
सिल्क के एंब्रॉयडरी फुल स्लीव सूट भी फंक्शन में जम जाते हैं। आपको ऐसे सूट के साथ प्लेन पैंट पहननी चाहिए।
आपके पास हल्की एंब्रॉयडरी साड़ी है, तो उसको फैंसी दिखाने के लिए आप एंब्रॉयडरी लॉन्ग केप पहन सकती हैं, जो कि आजकल साड़ी के साथ खूब फैशन में चल रहा है।
साटन की साड़ी के साथ लेस वाला फैंसी ब्लाउज पहने और एक्ट्रेस की तरह सज जाएं। आप लेस वाला ब्लाउज पहनें।
हिना खान के ब्लाउज से लें नेकलाइन इंस्पिरेशन, पाएं क्लासी+स्टाइलिश लुक
उम्र से लगेंगी 20 साल छोटी, पहनें माधुरी दीक्षित से 7 लहंगा
Sonam Kapoor से सलवार सूट संग छुपाएं अपना बेबी बंप, दें स्टाइलिश लुक
सर्दियों में भी दिखें सैसी, सोनम कपूर से सीखें 8 ट्रेंडी ब्लेजर-जैकेट लुक