आपको बोहेमियन लुक पसंद हैं, तो आप सोनम की तरह कॉटन फ्लेयर स्कर्ट के साथ इस तरह की ब्लैक बोहो स्टाइल जैकेट पहन सकती हैं। जिसमें फ्रंट में मल्टी कलर पैच के ऊपर मिरर वर्क किया है।
Image credits: Instagram@sonamkapoor
Hindi
कॉटन जैकेट करें ट्राई
आप स्कर्ट या अनारकली के साथ सोनम कपूर जैसा कॉटन का जोधपुरी स्टाइल का जैकेट भी स्टिच करवा सकती हैं।
Image credits: Instagram@sonamkapoor
Hindi
फॉर्मल जैकेट लुक करें ट्राई
आप ऑफिस जाती है और वहां स्टाइलिश लुक अपनाना चाहती हैं, तो व्हाइट स्ट्राइप्स पैंट सूट पहन सकती हैं, जो आपको कॉरपोरेट जॉब में एकदम प्रोफेशनल लुक देगा।
Image credits: Instagram@sonamkapoor
Hindi
श्रग स्टाइल जैकेट
किसी लॉन्ग ड्रेस, साड़ी या फिर कुर्ते के साथ आप ब्लैक कलर का ओवरसाइज स्टाइल जैकेट पहनकर भी विंटर में एकदम क्लासी लग सकती हैं।
Image credits: Instagram@sonamkapoor
Hindi
एंब्रॉयडरी जैकेट करें ट्राई
किसी पार्टी या ओकेजन के दौरान आप मिडी ड्रेस के ऊपर इस तरह से एंब्रॉयडरी की हुई जैकेट पहन सकती हैं, जो आपको बहुत ही स्टाइलिश और हैवी लुक देगी।
Image credits: Instagram@sonamkapoor
Hindi
ब्लैक ब्लेजर लुक है क्लासी
सोनम कपूर के ब्लैक ब्लेजर से आइडिया लेते हुए आप इस तरीके का साइड से पॉइंटेड कट वाला लॉन्ग ब्लेजर भी पहन सकती है, जो आपको एकदम यूनिक और ट्रेंडी लुक देगा।
Image credits: Instagram@sonamkapoor
Hindi
3D फ्लावर ब्लेजर
प्रिंसेस जैसा लुक अपनाने के लिए आप विंटर में हाई हील्स बूट्स के साथ इस तरीके का क्रीम कलर का ओवरकोट पहन सकती हैं, जिसमें एक 3D फ्लावर डिजाइन दिया हुआ है।