Hindi

38 में दिखाएं 28 सा स्लिम फिगर, पार्टी में पहनें Divya से 7 ब्लाउज

Hindi

हॉल्टर नेक एंब्रॉयडरी ब्लाउज

दिव्या खोसला ने हॉल्टर नेक एंब्रायडरी ब्लाउज हल्के फैब्रिक की साड़ी के साथ पहना है। फ्लोरल एंब्रॉयडरी वाला ब्लाउज दिव्या के फिगर को स्लिम दिखा रहा है। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

साटन फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज

अगर आप फ्लोरल प्रिंट की साड़ी पहन रहे हैं, तो उसके साथ साटन का फ्लोरल स्लीवलेस ब्लाउज पहनें। यह ज्यादा उम्र में भी आपको खूबसूरत दिखाएगा।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

बैक क्रिस क्रॉस डोरी ब्लाउज

बैक क्रिस क्रॉस डोरी ब्लाउज लहंगे के साथ साड़ी में भी खूबसूरत लगते हैं। ऐसे ब्लाउज में टैसल का यूज किया जाता है, जो कि काफी फैंसी लगता है। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

क्रिस क्रॉस की होल ब्लाउज

अगर आप प्लेन साड़ी पहन रही हैं, तो उसके साथ की होल वाला क्रिस क्रॉस ब्लाउज पहन कर देखिए। यह ब्लाउज दिखने में काफी ग्लैमरस होते हैं, और आपके फिगर को एक्सपोज करते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज

सिंपल सी साड़ी को खास बनाना है, तो दिव्या खोसला का स्क्वायर नेकलाइन लूज आस्तीन वाला ब्लाउज पहन कर देखें। आप चाहे तो साड़ी के साथ क्रॉप टॉप भी इस्तेमाल कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

ऑफ शोल्डर मल्टीकलर ब्लाउज

मल्टी कलर ब्लाउज न सिर्फ पीली बल्कि डिफरेंट कलर की साड़ियों के साथ खूब जंचेगा। तो दिव्या खोसला के फैंसी ब्लाउज डिजाइन लुक रीक्रिएट करें और हर किसी से तारीफे पाएं।

Image credits: Instagram /divyakhossla

Zero Cost में लगाएं ये 6 प्लांट, पाएं शुद्ध हवा और होम ब्यूटी

Suit Designs: 1K में खरीदें ऐश्वर्या राय से सूट, दिखें संस्कारी बहू

भारी साड़ी में हल्के ब्लाउज का फैशन हुआ इन, चुनें 6 फैंसी डिजाइन

I Letter Baby Boy Name: इतने सुंदर और यूनिक नाम कि तुरंत आ जाएं पसंद