Hindi

भारी साड़ी में हल्के ब्लाउज का फैशन हुआ इन, चुनें 6 फैंसी डिजाइन

Hindi

डीप वी नेक ब्लाउज

भारी साड़ी में भारी ब्लाउज पहनेंगी तो ओवरलुक लगेगा। आजकल हैवी साड़ी के साथ सिंपल ब्लाउज का ट्रेंड छाया है। आप प्लेन डीप नेक ब्लाउज पहन सज जाएं। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

बैक डीप नेक ब्लाउज

सिर्फ साड़ी के आगे नहीं है बल्कि बैक में वी नेक ब्लाउज पहन अपनी भारी, हल्की साड़ियों को खूबसूरत बनाएं।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

प्लेन बोटनेक ब्लाउज

अगर आप एंब्रॉयडरी वर्क वाली साड़ी पहन रही हैं, तो उसके साथ प्लेन बोटनेक ब्लाउज पहन कर सुंदरता में चार चांद लगा सकती हैं।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

प्लेन साटन स्लीवलेस ब्लाउज

प्लेन साटन स्लीवलेस ब्लाउज भी खूब फैशन में रहते हैं। ऐसे ब्लाउज में आपको एंब्रॉयडरी वर्क की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

नूडल स्ट्रेप ब्लाउज

अगर आप गोटा पट्टी वाली साड़ियां पहन रही हैं, तो उसके साथ प्लेन नूडल स्ट्रेप ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बैक बो डिजाइन ब्लाउज

बैक बो डिजाइन वाला ब्लाउज जरूर अलमारी में रखें। ऐसे बो बैकलेस ब्लाउज दिखने में सोबर लगते हैं और सभी तरह की साड़ियों को सोबर लुक देते हैं।

Image credits: Pinterest

I Letter Baby Boy Name: इतने सुंदर और यूनिक नाम कि तुरंत आ जाएं पसंद

ब्राइडल ब्यूटी को मिलेगा 2 गुना निखार, ट्राई करें ट्रेंडिंग Veils

ससुराल में पहनें मम्मी की सिल्क साड़ी से बने 6 सूट, ठंड में दिखेंगी रॉयल बहू

पतिदेव को करें इंप्रेस, पहनें गौरव खन्ना की वाइफ जैसे फैंसी ब्लाउज