Hindi

पतिदेव को करें इंप्रेस, पहनें गौरव खन्ना की वाइफ जैसे फैंसी ब्लाउज

Hindi

गौरव खन्ना की वाइफ आकांक्षा चमौला

Bigg Boss के घर में गौरव खन्ना की पत्नी आकंक्षा पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं। वह क्यूट होने के साथ फैशन क्वीन भी हैं। यहां देखें आकांक्षा के फैंसी ब्लाउज डिजाइन, जो शानदार लुक देंगे।

Image credits: instagram- akankshagkhanna
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज

पान शेप पर आकांक्षा का मिरर वर्क पेडेड ब्लाउज खूबसूरत लग रहा है। इसमें बूटी और सितारों का काम है। आप इसे लहंगा या साड़ी संग पहनें। बाजार में 500-700रु तक ऐसी डिजाइन मिल जाएगी।

Image credits: instagram- akankshagkhanna
Hindi

ट्यूब ब्लाउज डिजाइन

रिवीलिंग लुक पसंद है तो क्यूटनेस और हॉटनेस का तड़का एक साथ लगाते हुए किसी भी प्रिंटेड साड़ी के साथ चिकनकारी टयूब ब्लाउज पहनें। साथ में मैचिंग स्टड और चोकर नेकलेस शान बढ़ाएंगे।

Image credits: instagram- akankshagkhanna
Hindi

डीप नेक ब्लाउज

लहंगा हो या साड़ी डीप वी नेक ब्लाउज लुक निखार देता है। आप भी प्लेन साड़ी के साथ इसे टीमअप करें। आकांक्षा ने साटन फैब्रिक पर ब्लाउज रहना है, साथ में सिल्वर नेकलेस सुंदर लग रहा है।

Image credits: instagram- akankshagkhanna
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

3D जरी पर्ल वर्क पर स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज हर महिला के वॉर्डरोब में होना चाहिए। ये सेसी लगने के साथ नजाकत भी बढ़ाता है। आप इसे सिलवाने के साथ खरीद भी सकती हैं। 

Image credits: instagram- akankshagkhanna
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

साड़ी में लुक ओवर लिफ्ट करना है तो कॉटन प्रिंट फैब्रिक पर हॉल्टर नेक ब्लाउज सिलवाएं। ये हल्के से हल्के साड़ी को हैवी बना देगा। आजकल महिलाओं को ऐसी फैंसी ब्लाउज पसंद आ रहे हैं।

Image credits: instagram- akankshagkhanna
Hindi

सीक्वेन वर्क ब्लाउज

शरारा रफल साड़ी को कंट्रास्ट लुक देते हुए आकांक्षा ने स्क्वायर यू नेक पर व्हाइट कलर का सीक्वेन ब्लाउज कैरी किया है। आप भी फैशनेबल लुक के लिए इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: instagram- akankshagkhanna

कम दाम में शादी फंक्शन में जाएंगी चमक! पहनें 6 लेटेस्ट Mirror Work सूट

50+ में भी लगेंगी बीबी नं.1, ट्राय करें Sushmita Sen सी 7 साड़ी

फिगर होगा सुपर फ्लॉन्ट! तेजस्वी-इंस्पायर्ड ये 7 लहंगे अभी करें ट्राई

Delhi Girls लगेंगी महारानी, जब पहनेंगी हुमा कुरैशी से 7 सूट