आप शादी फंक्शन से लेकर किसी भी पार्टी के लिए मिरर वर्क वाले सूट पहन सकती हैं। एंब्रॉयडरी वर्क के साथ सजे मिरर सूट को खास बना देते हैं।
शॉर्ट सूट में बड़े मिरर को अटैच किया गया है जो शॉर्ट सूट को फैशनेबल दिख रहा है। साथ में प्लेन प्लाजो भी कमाल है। आपको 1500 रु में ऐसे सूट मिल जाएंगे।
आप ब्लैक सूट के साथ मिरर वर्क चुनें जो काफी स्टाइलिश दिखता है। इसमें आपको सिल्क से लेकर ऑर्गेंजा फैब्रिक मिल जाएंगे। 2 हजार में ऐसे सूट खरीदें।
पूरे सूट के बजाय आप केवल नेकलाइन में मिरर वर्क चुनें और फंक्शन के लिए खुद को चमका लें।
मेहंदी फंक्शन के लिए हरे रंग के सूट में मिरर वर्क चुन खुद को सजाएं और लोगों से तारीफे पाएं।
जरूरी नहीं है कि आप सूट में हैवी मिरर वर्क ही चुनें। आपको सिर्फ नेकलाइन या फिर सूट के बॉर्डर में मिरर वर्क मिल जाएग।
50+ में भी लगेंगी बीबी नं.1, ट्राय करें Sushmita Sen सी 7 साड़ी
फिगर होगा सुपर फ्लॉन्ट! तेजस्वी-इंस्पायर्ड ये 7 लहंगे अभी करें ट्राई
Delhi Girls लगेंगी महारानी, जब पहनेंगी हुमा कुरैशी से 7 सूट
छूमंतर हो जाएगा निकला हुआ पेट! पहनें Swara Bhasker से 6 फैंसी सूट