Hindi

कम दाम में शादी फंक्शन में जाएंगी चमक! पहनें 6 लेटेस्ट Mirror Work सूट

Hindi

एंब्रॉयडरी मिरर वर्क सूट

आप शादी फंक्शन से लेकर किसी भी पार्टी के लिए मिरर वर्क वाले सूट पहन सकती हैं। एंब्रॉयडरी वर्क के साथ सजे मिरर सूट को खास बना देते हैं। 

Image credits: our own
Hindi

बड़े मिरर वर्क सूट

शॉर्ट सूट में बड़े मिरर को अटैच किया गया है जो शॉर्ट सूट को फैशनेबल दिख रहा है। साथ में प्लेन प्लाजो भी कमाल है। आपको 1500 रु में ऐसे सूट मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक सूट विद मिरर वर्क

आप ब्लैक सूट के साथ मिरर वर्क चुनें जो काफी स्टाइलिश दिखता है। इसमें आपको सिल्क से लेकर ऑर्गेंजा फैब्रिक मिल जाएंगे। 2 हजार में ऐसे सूट खरीदें।

Image credits: instagram
Hindi

नेकलाइन मिरर वर्क सूट

पूरे सूट के बजाय आप केवल नेकलाइन में मिरर वर्क चुनें और फंक्शन के लिए खुद को चमका लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

डीप वी नेक शॉर्ट सूट

मेहंदी फंक्शन के लिए हरे रंग के सूट में मिरर वर्क चुन खुद को सजाएं और लोगों से तारीफे पाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फुल स्लीव मिरर वर्क सूट

जरूरी नहीं है  कि आप सूट में हैवी मिरर वर्क ही चुनें। आपको सिर्फ नेकलाइन या फिर सूट के बॉर्डर में मिरर वर्क मिल जाएग।

Image credits: Pinterest

50+ में भी लगेंगी बीबी नं.1, ट्राय करें Sushmita Sen सी 7 साड़ी

फिगर होगा सुपर फ्लॉन्ट! तेजस्वी-इंस्पायर्ड ये 7 लहंगे अभी करें ट्राई

Delhi Girls लगेंगी महारानी, जब पहनेंगी हुमा कुरैशी से 7 सूट

छूमंतर हो जाएगा निकला हुआ पेट! पहनें Swara Bhasker से 6 फैंसी सूट