हुमा कुरैशी अपनी ग्रेसफुल अंदाज के लिए जानी जाती हैं। आज हम आपको उनके रॉयल सूट डिजाइंस का कलेक्शन दिखा रहे हैं जिसे आप भी अपने लिए कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
जरी वर्क वेलवेट धोती सूट
लाल रंग के सूट की खूबसूरती न सिर्फ दिखने में होती है बल्कि पहनने के बाद आपके चहरे और शरीर पर भी बहुत जचती है। पार्टी वियर लुक के लिए ऐसा जरी वर्क वेलवेट धोती सूट चुनें।
Image credits: HumaQureshi@instagram
Hindi
गोटा पट्टी आइवरी शरारा
शरारा सूट में कई ट्रेंडी और क्लासी डिजाइन आपको मिल जाएगा, जिसे आप इस पहनकर अपनों से तारीफें बटोर सकती हैं। इस तरह का गोटा पट्टी आइवरी शरारा भी क्लासिक रहेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
प्रिंटेड फ्रिल वर्क अनारकली सूट
फ्लोरल प्रिंट में हैवी लुक चाहिए तो ऐस लेस वर्क के साथ आने वाला अनारकली चुनें। इसे पहनकर आपकी खूबसूरती निखर जाएगी और ये कमाल का ग्रेस भी देगा।
Image credits: Instagram
Hindi
वेलवेट एंब्रॉयडेड सूट
वेलवेट एंब्रॉयडेड सूट की ये ट्रेंडी डिजाइन, शादी-पार्टी जश्न के लिए शानदार सूट है। ये आपके चेहरे के नूर को बढ़ा देगा। इस तरह का सूट जरूर लें।
Image credits: Instagram
Hindi
कंट्रास्ट दुपट्टा प्लेन सूट सेट
बॉर्डर वाला ये कंट्रास्ट दुपट्टा प्लेन सूट सेट हर मौके के लिए बहुत खूबसूरत सूट है। इससे आपका फिगर बहुत ही ग्रेसफुल लगेगा और सादगी झलकेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
A-लाइन आर्ट प्रिंट सूट सेट
हुमा का ये सुंदर A-लाइन आर्ट प्रिंट सूट सेट हर तरह के जश्न के लिए परफेक्ट पीस है। इस तरह के सूट आपकी सादगी को सुंदर बनाएंगे।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्रिल वर्क फ्लोरलेंथ सूट
शरारा सूट से बोर हो चुकी हैं तो आपको इस तरह का सुंदर फ्रिल वर्क फ्लोरलेंथ सूट आजमाना चाहिे। इसे चूड़ीदार के साथ वियर करके स्टनिंग लुक पा सकती हैं।