Hindi

हर साड़ी में दिखेगा स्वैग, सिलवाएं कंगना रनौत जैसे 7 ब्लाउज

Hindi

मधुबाला ब्लाउज डिजाइन

साड़ी के साथ फुस स्लीव पर कंगना रनौता जा मुधबाला ब्लाउज प्यारा लगेगा। डबल लेयर की होल कट डिटेलिंग पर आप इसे सिलवा सकती हैं। ऐसे पैटर्न सिंपल सी साड़ी में जान डाल देते हैं।

Image credits: Facebook- kangana ranaut
Hindi

स्लीवकट ब्लाउज

बस्ट एरिया को परफेक्ट शेप देते हुए कंगना ने पाइपिंग वर्क पैडेड स्लीवकट ब्लाउज पहना है। साथ में डीप कट स्वीटहार्ट नेकलाइन लुक इंहेंस कर रही है। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: Facebook- kangana ranaut
Hindi

एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन

क्लोजेट में कंगना का एंब्रॉयडरी वर्क ब्लाउज होना चाहिए। यहां फ्रंट से लेकर बाजू-गले पर जरी-सीक्वेन डिटेलिंग है। रेडीमेड भी इसे खरीदा जा सकता है। स्टिच कराने पर फैब्रिक मोटा रखें।

Image credits: Facebook- kangana ranaut
Hindi

पफ स्लीव कॉटन ब्लाउज

सिंपल और कैजुअल साड़ी को पफ स्लीव कॉटन ब्लाउज के साथ शानदार लुक दिया जा सकता है। यहां कॉलर फ्लैट रखी गई है। टेलर भैया 400रु तक ऐसा डिजाइन आराम से सिल देंगे। 

Image credits: Facebook- kangana ranaut
Hindi

V कट डीप नेक ब्लाउज

प्लीजिंग नेकलाइन,जरी-सीक्वेन वर्क कॉम्बिनेशन फैशन में चार चांद लगा देता है। आप इस तरह का हैवी ब्लाउज, साड़ी-लहंगा से लेकर वेडिंग पार्टी में वियर कर सकती हैं। ये अप्सरा लुक देंगे।

Image credits: Facebook- kangana ranaut
Hindi

वी नेक ब्लाउज की डिजाइन

मॉडरेट वी नेक लाइन के साथ आने वाला ये ब्लाउज उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है, जो रीवीलिंग लुक पसंद नहीं करती है। इसे मिनिमल रखते हुए शीशा और सीक्वेन वर्क पर बनाया गया है।

Image credits: Facebook- kangana ranaut
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज

संस्कारी बहू ज्यादा तामझाम की बजाए सिल्क-बनारसी के साथ मिरर वर्क ब्लाउज चुनें। एक्ट्रेस जैसा सेम टू सेम या मिलता-जुलता डिजाइन 500-700रु में खरीदी जा सकती है। 

Image credits: Facebook- kangana ranaut

Nayanthara स्टाइल की 7 साड़ी डिजाइंस, ऑफिस वूमन को देंगी एलीगेंट लुक

सांवली दुल्हन की सूरत पर टिक जाएंगी निगाहें! चुनें 6 रंगों के साड़ी लहंगा

परांदा लगाकर साड़ी में जमाएं धाक! Wamiqa Gabbi सी पहनें 7 साड़ी

50-60 के बाद भी दिखेंगी गॉर्जियस, स्वैग से पहनें रवीना टंडन से 7 ड्रेस