वामिका गब्बी ने रेड कलर की कटआउट बॉर्डर साड़ी पहनी है। साथ में नूडल स्ट्रेप ब्लाउज के साथ खुद को खूबसूरत लुक दिया है।
आप वामिका गब्बी की तरह ब्लू एंब्रॉयडरी साड़ी पहन खुद को सबसे अलग दिखाएं। साथ में स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज पहनें।
आप हल्की साड़ी पहनना चाहती हैं, तो चिकनकारी ऑरेंज ऑर्गेंजा साड़ी पहनकर सज जाएं। साथ में प्लेन ब्लाउज अच्छा लगेगा।
नेट सीक्वेन साड़ी के साथ खुद को सजा लें और साथ में सीक्वेन ब्लाउज पहनें।मोती के माले के साथ खुद को अलग दिखाएं।
प्रिंटेड बटरफ्लाई ब्लैक साड़ी गोरी रंगत वाली महिलाओं पर खूब जमेगी। आपको ऐसी साड़ी दोस्त की सगाई में पहननी चाहिए।
आइवरी एंब्रॉयडीर साड़ी किसी भी रंगत पर अच्छा लगती है। आपको ऐसी साड़ी के साथ वी नेक ब्लाउज पहन सज जाना चाहिए।
50-60 के बाद भी दिखेंगी गॉर्जियस, स्वैग से पहनें रवीना टंडन से 7 ड्रेस
100Rs में करें होम डेकोर, कम बजट में करें किफायती शॉपिंग
कॉलेज की कहलाएंगी सुंदर कुड़ी! कॉपी करें Shehnaaz Gill से 6 विंटर लुक
प्रिया मणि सी खरीदें 8 साड़ी डिजाइंस, ससुराल+मायके में लगेंगी फेब