100Rs में करें होम डेकोर, कम बजट में करें किफायती शॉपिंग
Other Lifestyle Nov 17 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Social Media
Hindi
100 रुपए में होम डेकोर
अगर आपका बजट कम है लेकिन घर को नए और सुंदर लुक देना चाहती हैं, तो सिर्फ ₹100 में भी आप होम डेकोर की शानदार और ट्रेंडी चीजें खरीद सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मिनी प्लांट और फ्रेंच ग्रीनरी
100 रुपये में छोटे टेबलटॉप प्लांट, मिनी सकुलेंट या नकली पत्तों की बेलें मिलती हैं। ये बेडरूम, स्टडी टेबल, किचन शेल्फ या बालकनी पर तुरंत ताजा और जीवंत वाइब रखते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
वॉल स्टिकर्स और कोट्स
₹70-₹100 में सुंदर मोटिवेशनल, 3डी दीवार स्टिकर, फूल या एस्थेटिक पैटर्न मिल जाते हैं। जिन्हें ड्राइंग रूम और बेडरूम में लगाकर सिंपल कमरे को भी स्टाइलिश दिखा सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
टी-लाइट कैंडल और कैंडल होल्डर
100 रुपये में 6-8 टी-लाइट मोमबत्तियां और सुंदर धातु/प्लास्टिक मोमबत्ती होल्डर मिलते हैं। लिविंग रूम की साइड टेबल या बालकनी की रेलिंग को रखने से वाह-वाह लुक आता है।
Image credits: pinterest
Hindi
टेबल मैट से लुक बदलें
₹100 में कपड़ा, जूट या प्लास्टिक के टेबल मैट और कोस्टर मिलते हैं। इसे धो सकते हैं और ये टिकाऊ होने के साथ सस्ते लेकिन स्टाइलिश रहते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
मिनी सेल्फ और शोपीस
पत्थर, चीनी मिट्टी, लकड़ी के छोटे-छोटे शॉपीसस ₹80-₹100 तक मिल जाते हैं। जैसे छोटे बुद्धा, एनिमल मूर्तियां, छोटे सजावटी स्टोन या लटकी हुई घंटियां, कांच की बोतलें खरीदें।
Image credits: pinterest
Hindi
स्मार्ट और क्रिएटिव आइटम चुनें
कम बजट का मतलब यह नहीं कि घर सुंदर नहीं बन सकता। सिर्फ ₹100 में स्मार्ट और क्रिएटिव आइटम खरीदकर आप अपने घर का लुक पूरी तरह बदल सकती हैं।