Hindi

ठंड में फैशन भी कंफर्ट भी, चुनें वेलवेट ब्लाउज के 7 मॉडेस्ट डिजाइन

Hindi

वेलवेट कैप ब्लाउज

अनन्या पांडे का ये वेलवेट कैप ब्लाउज बहुत सी लड़कियों को खूब भाया था, आप चाहें, तो स्कर्ट, लहंगा या साड़ी के लिए ऐसी ब्लाउज बनना सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन वेलवेट ब्लाउज

स्वीट हार्ट नेकलाइन में ब्लाउज इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है, ऐसे में आप लहंगा और साड़ी के लिए एंब्रॉयडरी ब्लाउज को ये लुक दे सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

रफल स्लीव वेलवेट ब्लाउज

क्यूट, क्लासी और लंबी बांहों को दिखाना है, तो इस तरह शॉर्ट रफल स्लीव ब्लाउज आपकी लुक और ब्यूटी में चार चांद लगा देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

की-होल हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज

की-होल के साथ हॉल्टर नेकलाइव वाली ब्लाउज पिछले साल ही नहीं, इस साल भी ट्रेंड में है, अपनी खूबसूरत साड़ी को और ब्यूटीफुल बनाने के लिए ऐसी ब्लाउज ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉलर नेकलाइन ब्लाउज

कॉलर नेकलाइन में इस तरह की डिजाइन और पैटर्न ट्रेंड में है, आप ऐसी ब्लाउज लहंगा या फिर स्कर्ट और साड़ी के लिए ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लंजिंग नेकलाइन वेलवेट ब्लाउज

प्लंजिंग नेकलाइन इन दिनों ब्लाउज में काफी पसंद किया जा रहा है। आप सर्दियों के लिए प्लंजिंग नेकलाइन के साथ फुल स्लीव डिजाइन बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

वी नेकलाइन ब्लाउज

वेलवेट ब्लाउज में नहीं समझ आ रहा क्या डिजाइन बनवाएं, तो आप इस तरह वी नेकलाइन में ब्लाउज सिलवा सकते हैं, ये आपको ट्रेंडी और क्लासी लुक देगा।

Image credits: Pinterest

50+ सास लगेंगी हसीन+जवां, शादी में पहनें माधुरी दीक्षित से 7 कॉर्ड सेट

पिंक लिपस्टिक के 7 शेड, न्यूड से ग्लॉसी तक सबसे ज्यादा ट्रेंडी

सासू मां के लिए खरीदें स्मृति ईरानी जैसी 7 हैंडलूम साड़ी

Winter में बगिया होगा गुलजार, 100 रुपए में खरीदें 8 फ्लावर प्लांट