Winter में बगिया होगा गुलजार, 100 रुपए में खरीदें 8 फ्लावर प्लांट
Other Lifestyle Nov 16 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:Gemini AI
Hindi
गेंदा विंटर का पसंदीदा पौधा
गेंदा सर्दियों का सबसे पॉपुलर फूल है। इसके फूल कई रंग में आते हैं और बहुत ही कम कीमत में मिल जाते हैं। 100 रुपए में आप दो गेंदे का फूल ला सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
गुलदाउदी से बढ़ाएं बालकनी की रौनक
गुलदाउदी ईजी-टू-केयर विंटर फ्लावर है। पीले, सफेद, पर्पल और लाल रंगों में यह खिलता है। पूरे सीजन आप इसे बालकनी में लगा सकते हैं। यह भी प्लांट 80-100 रुपए में मिल जाता है।
Image credits: freepik
Hindi
पेटूनिया सर्दी में खूब खिलता
रंग-बिरंगे फूलों वाला पेटूनिया सर्दियों में खूब खिलता है। सिर्फ 80–100 रुपए में इसकी पौधा मिल जाता है।
Image credits: social media
Hindi
डायथस की कीमत 100 से भी कम
100 रुपए से कम कीमत में डायथस आपको नर्सरी में मिल जाएंगा। आप इसे हैंगिग गमले में लगाकर बालकनी की रौनक बढ़ा सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
लैवेंडर की खुशबू दिल कर देगा खुश
अगर आपको खुशबू वाले पौधे पसंद हैं, तो 100 रुपए में एक छोटा लैवेंडर सैपलिंग मिल जाता है। इसकी हल्की सुगंध घर को सुकून से भर देती है।
Image credits: pexels
Hindi
पैंसी से पाएं बालकनी में सॉफ्ट लुक
पैंसी विंटर गार्डन का स्टार प्लांट है। इसके फूल चेहरे जैसी शेप में होते हैं और बेहद खूबसूरत लगते हैं। यह सर्दी को बहुत अच्छी तरह झेलता है।
Image credits: freepik
Hindi
10 O’Clock Plant
पोर्टुलाका यानी 10 बजे फूल रंग-बिरंगे फूलों से बालकनी को बेहद खूबसूरत बना देता है। इसकी कीमत भी बहुत कम होती है। इसे तोड़कर आप दूसरे गमले में भी लगा सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
स्नैपड्रैगन की ब्यूटी
स्नैपड्रैगन लंबे डंठल वाले सुंदर फूलों के लिए जाना जाता है। इसे कम धूप और कम पानी चाहिए। यानी यह एक परफेक्ट विंटर प्लांट है।