साड़ी के लुक को अपग्रेड करना है, तो इस तरह लॉन्ग जैकेट ब्लाउज आपके ओवरऑल लुक को करेगा चेंज। ये लॉन्ग जैकेट बेस्ट फैशन है, जो बिना स्टाइल और लुक को खराब किए आपको देता है सुंददरता।
Image credits: Pinterest
Hindi
2 पीस मिरर जैकेट ब्लाउज
2 पीस मिरर जैकेट ब्लाउज हल्दी सेरेमनी के लिए बेस्ट लुक हो सकता है। इसमें क्रॉप ब्लाउज के साथ मिरर जैकेट आपको देगा माधुरी दिक्षित की तरह ग्लैम लुक।
Image credits: Instagram Madhuri dixit
Hindi
हैवी एंब्रॉयडरी वर्क जैकेट ब्लाउज
साड़ी के बॉडर और एंब्रॉयडरी से मैचिंग ये जैकेट ब्लाउज आपकी खूबसूरती को न सिर्फ बढ़ाएगी, बल्कि आपकी ब्यूटी और अंदाज को भी एक लेवल अपग्रेड करेगी।
Image credits: Instagram Vidya balan
Hindi
मिरर जैकेट ब्लाउज
मिरर जैकेट की ये डिजाइ बिना कॉलर के साथ आएगी, ये साड़ी के मैचिंग या रनिंग फैब्रिक से बनी है, जो ओवरऑल साड़ी लुक को शानदार बनाएगी।
Image credits: Instagram Karisma kapoor
Hindi
एंब्रॉयडरी जैकेट
एंब्रॉयडरी जैकेट वाली ये लुक सर्दियों के लिए बेस्ट है, जैकेट के बॉडर और पूरे बॉडी में जरी एंब्रॉयडरी और सीक्वेंस का काम है, जो साड़ी को शानदार खूबसूरती देगी।
Image credits: Instagram torani
Hindi
चिकनकारी एंब्रॉयडरी जैकेट
चिकनकारी एंब्रॉयडरी और टेसल के काम के साथ जैकेटी की ये डिजाइन प्योर रॉयलटी है। नवाबी लुक के साथ चाहिए कुछ डिफरेंट और डिसेंट तोये जैकेट शानदार है।
Image credits: Instagram Dimple kapadia
Hindi
शॉर्ट जैकेट ब्लाउज
जेनजी गर्ल्स ट्रेडिशनल लॉन्ग जैकेट साड़ी के साथ पेयर नहीं करना चाहते हैं, तो इस तरह शॉर्ट जैकेट ब्लाउज ले सकती हैं। ये प्री ड्रेप साड़ी को देगी ऑसम लुक।