Hindi

फुल स्लीव Co ord sets, इन्हें पहनकर लगेंगी विंटर रेडी

Hindi

6 फुल स्लीव Co-Ord Sets

ऑफिस, ब्रंच, कैज़ुअल डे आउट के लिए 6 फुल स्लीव Co-Ord Sets के डिजाइंस हैं, जिन्हें पहनकर आप इस विंटर में लगेंगी बिल्कुल फैशन-रेडी।

Image credits: social media
Hindi

ऊनी Co-Ord Set

सुपर गर्म और सुपर स्टाइलिश लुक चाहिए तो ऊनी Co-Ord Set चुनें। ये फैब्रिक ठंड में शरीर को गर्म रखते हुए स्टाइलिश फिट देता है। फुल स्लीव, वी-नेक के साथ स्ट्रेट या फ्लेयर पैंट लें। 

Image credits: pinterest
Hindi

मोनोक्रॉम वूलन को-आर्ड सेट

यह सेट कम्फर्ट + एलिगेंस का परफेक्ट कॉम्बो है। आउटिंग, ऑफिस या डे-नाइट हर जगह मैच होने वाला ये सेट सही इनवेस्टमेंट रहेगा। वाइट और ब्लैक में ये सेट काफी ग्लैमरस दिखता है।

Image credits: pinterest
Hindi

रेट्रो फ्यूजन Co-Ord Set

वूलन फैब्रिक विंटर में हमेशा ट्रेंड में रहता है। रेट्रो फ्यूजन Co-Ord Set भी कमाल लगेगा। ब्राउन, बेज या मस्टर्ड कलर में क्लासी लुक देगा। यह सेट विंटेज और मॉडर्न का मिक्स लुक देगा।

Image credits: social media
Hindi

Fleece-Lined स्वेटशर्ट को-आर्ड

यह सेट खासतौर पर ट्रैवल, कैफे आउटिंग और कॉलेज लुक के लिए हिट है। इस तरह का Fleece-Lined स्वेटशर्ट को-आर्ड बहुत ही सॉफ्ट और फेमिनन लुक देगा। इसके साथ आप स्कार्फ चुनें।

Image credits: social media
Hindi

प्रिंटेड कोआर्ट सेट डिजाइन

फुल स्लीव हुडी या ओवरसाइज्ड टॉप के साथ मैचिंग जॉगर पैंट वाला ये प्रिंटेड कोआर्ट सेट भी एक शानदार चॉइस बन सकती है। इससे यंग, स्पोर्टी और रिलैक्स्ड लुक मिलेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

वूलन Skirt Co-Ord

अगर आप थोड़ा डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं, तो स्वेटर फैब्रिक वाला स्कर्ट सेट ट्राय करें। इस तरह का फुल स्लीव वूलन Skirt Co-Ord स्लिम-फिट देगा। ये ऑफिस-ब्रंच दोनों के लिए बेस्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

वेलवेट Co-Ord Set

पार्टी नाइट्स के लिए रॉयल चॉइस चाहिए तो ऐसा वेलवेट Co-Ord Set चुनें। वेलवेट की शाइन और टेक्सचर सर्दियों के लिए बेस्ट है। बॉडी-हगिंग टॉप कुर्ता वाइड-लेग पैंट शानदार लगेगा। 

Image credits: social media

विंटर फैशन करें अपग्रेड, ऊनी नहीं चुनें वेलवेट दुपट्टा शॉल के 6 डिजाइन

प्रोफेशनल+ट्रेडिशनल एक साथ, ऑफिस में पहनें 6 वेलवेट कुर्ता

एकादशी व्रत पर दिखें ग्रेसफुल, चुनें रवीना टंडन की तरह येलो साड़ी

निकाह में ठाठ और रुबाब के होंगे कायल, चुनें अमाना शरीफ से 7 एथनिक लुक