Hindi

विंटर फैशन करें अपग्रेड, ऊनी नहीं चुनें वेलवेट दुपट्टा शॉल के 6 डिजाइन

Hindi

बॉडर वेलवेट शॉल दुपट्टा

सूट या साड़ी के लिए देख रही हैं कुछ हैवी और स्टाइलिश वेलवेट शॉल कम दुपट्टा, तो ये बॉडर और बूटी वर्क वाली पीस वेडिंग इवेंट के लिए बेस्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल एंबॉयडरी वेलवेट शॉल दुपट्टा

सिंपल, सोबर लेकिन डिसेंट वेलवेट शॉल कम दुपट्टा चाहिए, तो आप इश तरह फ्लोरल एंब्रॉयडरी वर्क के साथ शॉल कम दुपट्टा की ये वेलवेट पीस ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

टेसल वर्क वेलवेट शॉल दुपट्टा

दुपट्टे की ये डिजाइन वेडिंग वियर के लिए परफेक्ट है, पूरे बॉडी में जरी के काम के साथ बॉडर में टेसल की शानदार डिजाइन इसे शॉल कम दुपट्टा लुक दे रही है।

Image credits: gemini
Hindi

हैवी जरी वर्क वेलवेट शॉल दुपट्टा

कौन कहता है हैवी जरी वर्क वाले कपड़े सिर्फ यंगस्टर ही पहनते हैं, रेखा भारद्वाज के स्टाइल को करें फॉलो और सर्दियों में नॉर्मल दुपट्टा के बजाए ओढ़ें वेलवेट शॉल और दिखें रॉयल।

Image credits: Instagram Rekha Bhardwaj
Hindi

सब्यसाची लेस वेलवेट शॉल दुपट्टा

सब्यसाची लेस इन दिनों काफी ट्रेंड में है, शॉल दुपट्टा और साड़ी हर किसी के साथ इस लेस की डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा है, शॉल और दुपट्टे की ये डिजाइन सर्दियों के लिए बेस्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कश्मीरी सिल्क वेलवेट शॉल दुपट्टा

कश्मीरी शॉल और दुपट्टे की ये डिजाइन आपको सिल्क ब्लेंड पैटर्न में मिल जाएगी। दुपट्टे में हैवी एंब्रॉयडरी वर्क है, जिसे आप सर्दियों शॉल की तरह भी वियर कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest

प्रोफेशनल+ट्रेडिशनल एक साथ, ऑफिस में पहनें 6 वेलवेट कुर्ता

एकादशी व्रत पर दिखें ग्रेसफुल, चुनें रवीना टंडन की तरह येलो साड़ी

निकाह में ठाठ और रुबाब के होंगे कायल, चुनें अमाना शरीफ से 7 एथनिक लुक

अमृता राव के 6 बॉडी हगिंग सूट सेट, ओवर स्लिम भी पहनकर लगेंगी कर्वी