अमृता राव का स्टाइल हमेशा से ही एलीगेंट, मिनिमल, लेकिन बेहद फेमिनिन रहा है। यहां देखें अमृता राव के 6 सूट डिजाइंस, जो आपके फिगर को देंगे नेचुरल कर्व्स और फोटो-फ्रेंडली लुक देंगे।
Image credits: Amrita Rao instagram
Hindi
फ्लोरलेंथ हैंडक्राफ्ट सूट
बॉडी हगिंग स्टाइल में आप इस तरह का फ्लोरलेंथ हैंडक्राफ्ट सूट चुनें। ये स्लिम बॉडी पर परफेक्ट कर्व ड्रॉप करते हैं। साथ ही वाइन, महरून, मस्टर्ड जैसे कलर आपको और भी फुलर दिखाते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
फुल-फिटेड मिरर वर्क सूट
अमृता राव की तरह आप भी ऐसा क्लासिक फुल-फिटेड मिरर वर्क सूट चुन सकती हैं। इसके साथ सेम वर्क वाला हैवी दुपट्टा कैरी करें। जो इस लुक को खूबसूरत बना देगा।
Image credits: Amrita Rao instagram
Hindi
एम्ब्रॉइडर्ड बॉडी-हगिंग जॉर्जेट सूट
जॉर्जेट का फॉल स्लिम बॉडी पर नैचुरल कर्व्स क्रिएट करता है। क्योंकि यह फिगर को नाज़ुक लेकिन फुलर दिखाता है। टोन-ऑन-टोन एंब्रायडरी स्लिम गर्ल्स पर क्लासी लगते हैं।
Image credits: Amrita Rao instagram
Hindi
फिटेड अनारकली ब्लैक सूट
अमृता के बॉडी-हगिंग अनारकली हमेशा उनके फिगर को कर्वी, फुल और ग्रेसफुल बनाते हैं। बस्ट और वेस्ट पर प्रॉपर फिट और नीचे हल्का फ्लेयर स्लिम गर्ल्स लुक के लिए बेस्ट है।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंटेड बॉडी-फिटिंग सूट
फ्लोरल प्रिंट्स हमेशा ही अमृता की स्टाइलिंग का हिस्सा रहे हैं। प्रिंट्स मिड-सेक्शन पर स्लिमनेस और हिप्स पर हल्की फुलनेस का इल्युजन देते हैं। छोटे प्रिंट कर्वी और फेमिनिन दिखाते है।
Image credits: Instagram
Hindi
पेस्टल बॉडी-हगिंग लॉन्ग सूट
पेस्टल शेड में सितारा वर्क ये बॉडी-हगिंग लॉन्ग सूट, स्लिम बॉडी पर बहुत खूबसूरत लगता है। अमृता अक्सर ऐसे सूट पहनती हैं जो बॉडी लाइन को फ्लैटर करते हैं बिना इसे बहुत ओवर-टाइट किए।