साटन साड़ियों में मोटा फैब्रिक और चमक इसे खास बनाती है। आप भी अदिति की तरह कटआउट बॉर्डर की साड़ी पहन सज सकती हैं।
2 रंगों की सिल्क साड़ी आप खास मौके पर पहन सकती हैं। ऐसी साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज परफेक्ट जमेगा।
आप स्लीवलेस ब्लाउज के साथ मोती सिल्क एंब्रॉयडरी साड़ी भी पेयर कर सकती हैं। साथ में गजरा और मिनिमल ज्वेलरी से लुक संवारे।
प्रिंटेड फ्लोरल साड़ी पहन खुद को सबसे अलग दिखाएं। सर्दियों में साटन की प्लेन से लेकर प्रिंटेड साड़ी तक पहन सकती हैं।
जरी बॉर्डर से सजी सिल्क रेड साड़ी और साथ में मल्टीकलर ब्लाउज खास मौकों के लिए है। आप भी सर्दियों में ये लुक रीक्रिएट करें।
ऐसी साड़ी में सर्कल डिजाइन के साथ बॉर्डर में गोटापट्टी का काम है। भले ही साड़ियां दिखने में हल्की लगती हो लेकिन इनकी गर्माहट आपको अच्छी लगेगी।
ड्राय स्किन के लिए बेस्ट 6 फेस शीट मास्क, 100% रहेंगे असरदार
दिल्ली-NCR की जहरीली हवा से नहीं घुटेगा दम, घर को भरें 5 पौधे से
सर्दियों में वेस्टर्न से एथनिक वियर तक में आएंगे काम, खरीदें 6 ब्लैक शॉल
मालती चाहर के साड़ी लुक, यंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट च्वाइस