Hindi

ड्राय स्किन के लिए बेस्ट 6 फेस शीट मास्क, 100% रहेंगे असरदार

Hindi

ड्राय स्किन के लिए कौन सा शीट मास्क?

ड्राय स्किन पर रूखापन और मेकअप का ठीक से सेट न होना आम परेशानियां हैं। ऐसे में फेस शीट मास्क इंस्टेंट हाइड्रेशन थेरेपी की तरह काम करता है। कौन सा शीट मास्क ड्राय स्किन के लिए सही?

Image credits: freepik
Hindi

हयालूरोनिक एसिड शीट मास्क

हयालूरोनिक एसिड शीट मास्क पानी की कमी दूर करने के लिए सबसे बेस्ट है। इससे 10X डीप हाइड्रेशन मिलेगा, फाइन लाइन्स कम दिखेंगी, स्किन तुरंत ग्लोइंग और वॉटर लॉक हो जाएगा।

Image credits: Asianet News
Hindi

एलोवेरा और कुकुंबर शीट मास्क

स्किन को रिलैक्स और ठंडक देने के लिए एलोवेरा और कुकुंबर शीट मास्क चुनें। इससे जलन व लालपन कम होगा, स्किन को कूलिंग मिलेगी और रूखी त्वचा भी सॉफ्ट बनेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

विटामिन E शीट मास्क

विटामिन E शीट मास्क ड्राय स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है। इससे स्किन का मॉइश्चर बैलेंस होता है। नेचुरल ग्लो बढ़ाता है और विटामिन E स्किन को रिपेयर कर चमकदार बनाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

सेरामाइड शीट मास्क

सेरामाइड शीट मास्क, स्किन बैरियर बनाने में मददगार है। फटेपन और खिंचाव वाली एक्स्ट्रा ड्राय स्किन बैरियर रिपेयर करता है। स्किन बार-बार ड्राय होती है तो सेरामाइड मास्क यूज करें।

Image credits: pinterest
Hindi

एवोकाडो शीट मास्क

ड्राय और पैची स्किन के लिए एवोकाडो शीट मास्क चुनें। ये ऑयल-बेस्ड नमी देता है और स्किन को पोषण भी। अवोकाडो फैटी एसिड से भरपूर है, ड्राय स्किन पर ये कमाल का काम करता है।

Image credits: pinterest
Hindi

कोकोनट वॉटर शीट मास्क

कोकोनट वॉटर शीट मास्क, नैचुरल हाइड्रेशन बूस्टर है। ताजगी और इंस्टेंट ग्लो के लिए इसे ट्राय करें। इससे दिनभर मॉइश्चर लॉक रहता है। दिनभर बाहर रहने वालों के लिए परफेक्ट है।

Image credits: pinterest

दिल्ली-NCR की जहरीली हवा से नहीं घुटेगा दम, घर को भरें 5 पौधे से

सर्दियों में वेस्टर्न से एथनिक वियर तक में आएंगे काम, खरीदें 6 ब्लैक शॉल

मालती चाहर के साड़ी लुक, यंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट च्वाइस

Shefali Shah सी पहनें 8 साड़ी, बच्चों की लगेंगी प्रभावशाली मां