Shefali Shah सी पहनें 8 साड़ी, बच्चों की लगेंगी प्रभावशाली मां
Other Lifestyle Nov 14 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
शेफाली शाह का पावरफुल साड़ी लुक
शेफाली शाह का एलीगेंट और पावरफुल साड़ी स्टाइल हर उम्र की महिलाओं को प्रेरित करता है। रेड सिल्क साड़ी और लाल बिंदी में वो काफी एलिगेंट लुक दे रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
शेफाली शाह की येलो साड़ी में कॉन्फिडेंट लुक
येलो साड़ी में शेफाली शाह एक कॉन्फिडेंट लुक दे रही हैं। चोटी और नथ के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है।
Image credits: instagram
Hindi
'दिल्ली क्राइम' की अदाकारा का साड़ी लुक
'दिल्ली क्राइम' सीजन 3 की अदाकारा ब्लैक स्ट्रैप्स साड़ी में क्लासिक लुक दे रही हैं। बेहद कम मेकअप में उन्होंने अपने इस साड़ी लुक को पूरा किया है।
Image credits: instagram
Hindi
लिलेन साड़ी में शेफाली की खूबसूरती
ब्लू लिनेन साड़ी में शेफाली बहुत ही गॉर्जियस लग रही हैं। ऑक्सीडाइज हार उनके लुक को यूनिक टच देने का काम कर रही है।
Image credits: Instagram
Hindi
पिंक कॉटन साड़ी में शेफाली शाह
डेली वियर में आप शेफाली शाह की तरह पिंक कॉटन साड़ी ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी पहनकर आप ऑफिस में अपनी सुंदरता फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक शिमरी साड़ी विद बेल्ट
अगर आपको ऑफिस की मीटिंग में एक पावरफुल लुक क्रिएट करना है, तो शेफाली के इस साड़ी स्टाइल से आइडिया ले सकती हैं। ब्लैक कलर की शिमरी साड़ी के साथ बेल्ट और फुल स्लीव्स ब्लाउज जोड़ा है।
Image credits: instagram
Hindi
पर्पल साड़ी
स्लीवलेस ब्लाउज और पर्पल साड़ी में शेफाली ऑसम लुक दे रही हैं। किसी भी खास इवेंट में शामिल होने के लिए आप इस तरह की साड़ी अपने लिए चुन सकती हैं।