फंक्शन के दौरान फैशनेबल दिखाना चाहती हैं, तो आपको साड़ी के साथ ब्लाउज डिजाइन में चेंज करना होगा। राशी खन्ना की तरह ऑफ शोल्डर प्रिंटेड ब्लाउज पहन साड़ी की शान बढ़ाएं।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
हॉल्टर नेक प्लेन सिल्क ब्लाउज
आप हॉल्टर नेक प्लेन सिल्क ब्लाउज भी चुन सकती है, जिससे आपका फिगर एक्सपोज होगा।
Image credits: instagram
Hindi
पेडेड एंब्रॉयडरी ब्लाउज
अगर एंब्रॉयडरी बॉर्डर वाली साड़ी पहन रही हैं, तो उसके साथ सिंपल के बजाय पेडेड वाले एंब्रायडरी ब्लाउज पहनें। ऐसे ब्लाउज में आपको स्वीटहार्ट नेकलाइन बनवानी चाहिए।
Image credits: instagram
Hindi
स्वीटहार्ट नेकलाइन लेस ब्लाउज
लेस ब्लाउज को नेट साड़ी के साथ वेयर कर सकती हैं। शादी फंक्शन के लिए साड़ी के साथ ही ब्लाउज में हल्की एंब्रॉयडरी चुनें।
Image credits: insta-raashiikhanna
Hindi
मिरर वर्क वी नेक ब्लाउज
अगर लहंगा पहन रही हैं, तो उसके साथ वी नेक ब्लाउज बनवाएं। यह दिखने में काफी सोबर लगता है।
Image credits: insta-raashiikhanna
Hindi
जरी हाफ स्लीव ब्लाउज
सिल्क साड़ी के साथ प्लेन ब्लाउज बनवा सकती हैं, चाहे तो नेकलाइन के साथ एक्सपेरिमेंट करें और फंक्शन में सबसे तारफी पाएं।