बच्चे हैं देश का भविष्य हमारा, इनसे ही रोशन है घर-आंगन सारा। चिल्ड्रंस डे पर यही है दुआ हमारी, हर बच्चे की हंसी रहे प्यारी प्यारी।
मासूमियत भरी हंसी जो खिलती है, वही तो जिंदगी में खुशियां भरती है। बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे बच्चे।
बच्चों के बिना ये दुनिया अधूरी है, हर हंसी में इनकी कहानी पूरी है। Happy Children’s Day
नफरत की दीवार गिरा दो, मासूमियत से सबका दिल सजा दो। बाल दिवस पर बच्चों को प्यार दो।
छोटी सी मुस्कान, बड़ी सी बात, बच्चे करते हैं सबका दिन खास। Happy Children’s Day 2025
बचपन की मस्ती को जी लो, हंसी की बारिश में भीग लो। बाल दिवस मुबारक सभी को।
बच्चों की हंसी से सजती है दुनिया, उनकी मासूमियत है सबसे सुन्दर जादू।
खेलो, कूदो, मस्ती करो, जिंदगी को दिल से जियो, बाल दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।
खेल, कूद और हंसी का वो दौर था, ना कोई टेंशन, ना कोई शोर था। बाल दिवस पर दिल से दुआ है हमारी, हर बच्चे की जिंदगी हो खुशियों से भरी।
बचपन की बातों में छिपा था जादू, हर पल लगता था नया इरादा। चिल्ड्रंस डे पर याद करें वो कहानी, जब दुनिया लगती थी प्यारी और सुहानी
सर्दी में होंठ नहीं दिखेंगे कटे-फटे, हनी से गुलाब सा सॉफ्ट बनाएं लिप
कर्वी बॉडी में करें स्ले, प्लस साइज गर्ल्स चुनें अंशुला कपूर से ड्रेस
कम मेहनत में चमक उठेगा घर का फर्श, देखें 6 फ्लोर स्टैंसिल्स के डिजाइन
उर्फी जावेद की तरह स्टाइल करें साड़ी, पिया जी के उड़ जाएंगे होश