Hindi

सर्दी में होंठ नहीं दिखेंगे कटे-फटे, हनी से गुलाब सा सॉफ्ट बनाएं लिप

Hindi

शहद में छुपा है नेचुरल मॉइस्चराइजर के गुण

शहद में नेचुरल मॉइस्चराइजर के गुण हैं, जो आपके होंठों को नेचुरली सॉफ्ट बनाता है। सर्दी में अगर आपके होंठ भी फट जाते हैं, तो फिर शहद से कुछ लिप बाम बना सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

होंठों पर लगाएं सीधे शहद

शहद की एक पतली परत होंठों पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गीले कपड़े से साफ कर लें। यह आपके होंठों में नेचुरली नमी बनाकर रखेगा।

Image credits: social media
Hindi

हनी और मोम लिप बाम

पिघले हुए मोम में शहद और अपनी पसंद का एसेंशियल ऑयल मिलाएं। यह मिश्रण होंठों पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बनाता है, जिससे नमी लॉक रहती है और होंठ सॉफ्ट रहते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

हनी और शीया बटर लिप बाम

शहद, शीया बटर और थोड़ा नारियल तेल मिलाकर एक क्रीमी टेक्सचर तैयार करें। इसे छोटे कंटेनर में भरकर रोजाना इस्तेमाल करें। इससे लिप गुलाबी और सॉफ्ट होते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

हनी और एलोवेरा लिप मास्क

शहद और एलोवेरा जेल को बराबर मात्रा में मिलाएं और फिर होंठों पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर इसे साफ कपड़े से पोंछ दें। यह ड्राइनेस को कम करता है और लिप सॉफ्ट रखता है।

Image credits: Getty
Hindi

हनी और कोकोनट लिप बाम

आप शहद और नारियल तेल को बराबर मात्रा में मिलाकर एक पेस्ट बना लें। इसे एक डिब्बी में भर लें और दिन भर में 2-3 बार लगाएं। आपके होंठ हमेशा सॉफ्ट रहेंगे।

Image credits: Getty

कर्वी बॉडी में करें स्ले, प्लस साइज गर्ल्स चुनें अंशुला कपूर से ड्रेस

कम मेहनत में चमक उठेगा घर का फर्श, देखें 6 फ्लोर स्टैंसिल्स के डिजाइन

उर्फी जावेद की तरह स्टाइल करें साड़ी, पिया जी के उड़ जाएंगे होश

हल्दी से मेहंदी तक जमेगा रंग, दुल्हन सिलवाएं नुसरत बरूचा से ब्लाउज