हल्दी से लेकर मेहंदी के लिए ब्लाउज डिजाइन समझ नहीं आ रहा है तो फैंसी लुक के लिए यहां चेक करें नुसरत भरुचा का वॉर्डरोब कलेक्शन, जो आपके बेहद काम आ सकता है।
Image credits: Facebook- Nushrratt Bharuccha
Hindi
कटआउट डोरी ब्लाउज
आजकल कटआउट पैटर्न पर डोरी ब्लाउज खूबपसंद किए जा रहे हैं। ये सिंपल होकर भी एलीगेंट लुक देते हैं। आप इसे हैवी-हल्के हर तरह के लहंगे के साथ सिलवा कर खूबसूरत लुक दे सकती हैं।
Image credits: Facebook- Nushrratt Bharuccha
Hindi
चोली कट ब्रालेट ब्लाउज
डीप प्लीजिंग नेकलाइन पर चोली कट ब्रालेट ब्लाउज पहन आप हुस्न की रानी से कम तो नहीं लगने वाली है। ये ब्रेस्ट एरिया को उभार देने के साथ सीक्वेन वर्क है, जो गॉर्जियस लुक दे रहा है।
Image credits: Facebook- Nushrratt Bharuccha
Hindi
हॉल्टर नेक ब्लाउज
स्ट्रेट स्क्वायर नेकलाइन और हॉल्टर नेक का कॉम्बिनेशन गॉर्जियस लुक देता है। आजकल ऐसे ब्लाउज न्यू ब्राइड्स को खूब पसंद आते हैं। आप इसे स्टिच कराने के साथ रेडीमेड भी खरीद सकती है।
Image credits: Facebook- Nushrratt Bharuccha
Hindi
ट्यूब ब्लाउज डिजाइन
लहंगा के साथ बोल्ड लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ट्यूब ब्लाउज से बढ़िया विकल्प आपको नहीं मिलेगा। नसुरत ने बॉर्डर वर्क साड़ी को मैचिंग ब्लाउज संग स्टाइल किया है, जो सेसी लग रहा है।
Image credits: Facebook- Nushrratt Bharuccha
Hindi
यू नेक फुल स्लीव ब्लाउज
फुल स्लीव और यू नेक ब्लाउज बहुत प्यारा लुक देता है। अगर लहंगा हैवी है तो गॉर्जियस+फैशनेबल लुक क्रिएट करते हुए ऐसा ब्लाउज डिजाइन चुन सकती हैं। ये संस्कारी+फैशन का परफेक्ट मेल है।
Image credits: Facebook- Nushrratt Bharuccha
Hindi
बस्टियर कोर्सेट ब्लाउज
स्पैगिटी ट्रेस पैटर्न पर बस्टियर कट कोर्सेट ब्लाउज बोल्ड लुक के लिए बेस्ट है। इसमें रंग-बिरंगे सीक्वेन का यूज किया गया है, जबकि कटआउट पैड लुक अट्रेक्टिव बना रहे हैं।