Hindi

बेस्टी की वेडिंग में हूर वाला लुक, पहनें फलक नाज जैसे 7 सूट

Hindi

वेलवेट सलवार सूट

सहेली की शादी है समझ नहीं आ रहा क्या पहनें तो एलीगेंट+ग्लैमरस दिखते हुए फलक नाज का हैवी एंब्रॉयडरी वेलवेट शरारा सूट चुनें। एक्ट्रेस ने हैवी इयररिंग्स पहने हैं। 3k तक ये मिल जाएगा।

Image credits: instagram- Falaq Naaz
Hindi

कॉटन कुर्ता सेट

कम बजट में भी एस्थेटिक दिखा जा सकता है। फलक की तरह आप मिरर वर्क सिंपल व्हाइट कॉटन कुर्ता सेट ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी और सिंपल मेकअप संग करें। साथ में मैचिंग जूती प्यारी लगेगी। 

Image credits: instagram- Falaq Naaz
Hindi

सिंपल सलवार सूट विद दुपट्टा

1000रु की रेंज में नेट वर्क पर ऐसा सलवार सूट विद दुपट्टा बाजार से खरीदा जा सकता है। एक्ट्रेस ने मैचिंग इयररिंग्स लूज ब्रेड के साथ लुक कंप्लीट किया है, ये आपको शानदार वाइब देगा। 

Image credits: instagram- Falaq Naaz
Hindi

ए लाइन कुर्ता सेट

घेरदार से हटकर ए लाइन स्ट्रेट कुर्ता फिगर परफेक्ट दिखाता है। फलक ने सिल्वर एंब्रॉयडरी कुर्ता मैचिंग प्लाजो संग पहना है। ऐसा सूट ऑनलाइन-ऑफलाइन 1500 रुपए तक आराम से मिल जाएगा। 

Image credits: instagram- Falaq Naaz
Hindi

अनारकली सलवार सूट

सिंपल अनारकली सलवार सूट कंफर्ट और फैशन कमाल का देता है। आप संस्कारी क्वीन लगना चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। बाजार में 1K तक ये ऐसा सूट मिल जाएगा।

Image credits: instagram- Falaq Naaz
Hindi

चंदेरी सिल्क सलवार सूट

चंदेरी सिल्क फैब्रिक पर अनारकली सूट रिच लुक दे रहा है। फलक नाज ने रेड सलवार सट संग हैवी लॉन्ग इयररिंग्स पहने हैं। साथ में कर्ल हेयरस्टाइल और भी हसीन लग रही है। 

Image credits: instagram- Falaq Naaz
Hindi

पार्टी वियर अनारकली सूट

बेस्ट फ्रेंड की शादी में कुड़ी पटाखा लगना है बांधनी प्रिंट एंब्रॉयडरी सूट चुनें। यहां नेक डीप रखते हुए कलीदार सूट है, जहां नेकलाइन, स्लीव हेमलाइन पर वर्क है। 3-4k में ये मिल जाएगा।

Image credits: instagram- Falaq Naaz

गिफ्ट में दें जूही चावला जैसा शरारा सूट, पंजाबी सासू मां कहेंगी-वाह बहू

नेल आर्ट जो बिना सैलून जाए पाएं, नाखून दिखेंगे सुपर ट्रेंडी

सिंपल चोटी दिखेगी स्टाइलिश, 50रु में यूं करें डेकोरेट

ड्रीम गर्ल लगेंगी आप! ऑफिस पार्टी के लिए चुनें 6 वेलवेट ड्रेस