ड्रीम गर्ल लगेंगी आप! ऑफिस पार्टी के लिए चुनें 6 वेलवेट ड्रेस
Other Lifestyle Nov 12 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Pinterest
Hindi
6 वेलवेट ड्रेस डिजाइंस
वेलवेट ड्रेसेज बिना ज्यादा एक्सेसरीज के भी आपको प्रीमियम, क्लासी और एलिगेंट बनाती हैं। ऑफिस पार्टी में हटकर और क्लासी नजर आना चाहती हैं, तो ये 6 वेलवेट ड्रेस आपके लिए परफेक्ट हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कफ्तान स्टाइल वेलवेट ड्रेस
बोल्ड और सुपर स्टाइलिश लुक चाहिए तो कफ्तान स्टाइल वेलवेट ड्रेस चुननी चाहिए। जिससे आप बहुत ही स्टनिंग लगेंगी। यह ड्रेसेज खासकर ऑफिस पार्टी में परफेक्ट लगेगी। इसपर स्लीक बन बनाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
वेलवेट A-Line बॉडीकोन ड्रेस
A-line सिल्हूट हर बॉडी टाइर पर पहनी जा सकती है। यह वेस्ट को डिफाइन करती है और नीचे फ्लोई लुक देता है। इसे पहनकर आपको क्लासी और टाइमलेस लुक मिलेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
वेलवेट को-आर्ट सेट ड्रेस
ऑफिस फेस्टिवल पार्टी के लिए ये वेलवेट को-आर्ट सेट ड्रेस सबसे खूबसूरत कॉम्बिनेशन है। इसमें वेलवेट श्रग स्टाइल जैकेट एकदम प्रोफेशनल वाइब देगी। इसे हाई हील्क के साथ पहनें।
Image credits: Pinterest
Hindi
वेलवेट जंपसूट ड्रेस
अगर आपका बॉडी शेप थोड़ा बल्की है तो यह वेलवेट जंपसूट ड्रेस स्मार्ट चॉइस रहेगी। इस तरह के ड्रेसेस कर्व हगिंग होते है और स्लिमर इफेक्ट देते हैं। इसके साथ पोनीटेल हेयरस्टाइल बनाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
वन-शोल्डर वेलवेट ड्रेस
वन शोल्डर वाली वेलवेट ड्रेस बॉडी को एलोंगेटेड इफेक्ट देती है, जिससे आप पतली और लंबी दिखती हैं। यह ड्रेसेज खासकर ऑफिस कॉकटेल नाइट या एनुअल डिनर में परफेक्ट लगेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
वेलवेट शॉर्ट ड्रेस
अगर आप सटल ग्लैम और कंफर्ट चाहती हैं, तो वेलवेट शॉर्ट ड्रेस शानदार ऑप्शन है। बॉडी हगिंग होने से यह प्रोफेशनल और पार्टी दोनों वाइब देता है। इसे बेल्ट के साथ सिंच करके पहनें।