Hindi

पतली कमर पर बलखाएगी साड़ी, TV की नई नागिन सी पहनें Saree डिजाइंस

Hindi

व्हाइट शियरी साड़ी विद पिंक ब्लाउज

अगर आप पिया संग बेहतरीन पल गुजारना चाहती हैं, तो प्रियंका चाहर के इस साड़ी लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। व्हाइट शियरी साड़ी के साथ पिंक ब्लाउज जोड़ें। साड़ी को कुछ इस तरह पहनें। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी विद स्लीवलेस ब्लाउज

पतली कमर को फ्लॉन्ट करना है, तो फिर प्रिटेंड कॉटन ब्लैक साड़ी को कुछ इस तरह से पहनें। टीवी की नई नागिन ने स्लीवेलस ब्लाउज के साथ दुपट्टा स्टाइल साड़ी का पल्लू लिया है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑरेंज ऑर्गेंजा साड़ी

ऑरेंज कलर के ऑर्गेंजा साड़ी में प्रियंका चाहर बहुत ही गॉर्जियस लग रही हैं। ब्रालेट ब्लाउज के साथ आप इस तरह की साड़ी ओपन पल्लू में स्टाइल करें।

Image credits: instagram
Hindi

पर्पल प्रिटेंड साड़ी

पार्टी हो या फिर किसी इवेंट में शामिल होने का न्यौता आप पर्पल कलर की साड़ी ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी इन दिनों ट्रेंड में भी है। 2 K के अंदर इस पैटर्न की साड़ी मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

ऑफिस गोइंग वुमन पर इस तरह की फ्लोरल प्रिंट साड़ी खूब खिलेगी। आप फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लू साड़ी विद डीप नेक ब्लाउज

सिल्वर बॉर्डर से सही ब्लू साड़ी काफी रॉयल लुक क्रिएट करती है। प्रियंका ने इस साड़ी को डीप नेक ब्लाउज के साथ पहना है, जो सेंसुअल लुक क्रिएट कर रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

व्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी

व्हाइट कलर की ऑर्गेंजा साड़ी पर थ्रेड का वर्क बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। इस तरह की साड़ी के साथ पर्ल नेकलेस जोड़कर शाही लुक पा सकती हैं।

Image credits: instagram

बजरंगी भाईजान की मुन्नी सी दिखेंगी भोली! चुनें Harshaali Malhotra से 7 हेयरस्टाइल

ठंड+फैशन का डबल डोज ! ब्लाउज में लगवाएं फैंसी आस्तीन डिजाइन

हर अदा सबसे जुदा ! देखें हंसिका मोटवानी का ब्लाउज कलेक्शन

फैशनेबल भाभी कहकर होगी तारीफ! पहनें Nikki Tamboli से 7 फैंसी ब्लाउज