अगर आपके बाल लंबे हैं तो हर्षाली मल्होत्रा सी लंबी कर्ल पोनीटेल बना सकती हैं। इससे आपका चेहरा काफी भोला दिखेगा।
आप लंबे बालों को खुला छोड़ने से अच्छा है कि आधे बालों को हेयर एसेससरीज की मदद से बांध लें और सुंदर दिखने लग जाएं।
आप बालों की ब्रेड बनाकर चमकीली गोटापट्टी से सजाएं। इससे आपका ओवरऑल लुक खिल उठेगा।
बालों को हल्का सा कर्ल कर लें और फिर एथनिक लुक में माथापट्टी से सज जाएं। इससे आपका सिंपल सा लुक भी चमक उठेगा।
आप मेसी बन में गजरा लगाकर अपने सिंपल से लुक को इनहेंस कर सकती हैं। साथ में मैचिंग चोकर जरूर पहनें।
आप लंबे बालों में अप पोनीटेल बनाकर भी सज सकती हैं। ऐसी चोटी दिखने में काफी सोबर लगती है।
ठंड+फैशन का डबल डोज ! ब्लाउज में लगवाएं फैंसी आस्तीन डिजाइन
हर अदा सबसे जुदा ! देखें हंसिका मोटवानी का ब्लाउज कलेक्शन
फैशनेबल भाभी कहकर होगी तारीफ! पहनें Nikki Tamboli से 7 फैंसी ब्लाउज
ब्राइडल लेग मेहंदी लगेगी निराली, चुनें सबसे ट्रेंडी 7 डिजाइंस