Hindi

सिंपल चोटी दिखेगी स्टाइलिश, 50रु में यूं करें डेकोरेट

Hindi

छोटे-छोटे फूलों से सजाएं

जरूरी नहीं है हमेशा हेयरडो बनाने के लिए आर्टिस्ट की मदद ली जाए।आप सिंपल सी गुथ चोटी को रंग-बिरंगे फूलों से सजाकर फैंसी बना सकती हैं। आजकल ऐसी हेयरस्टाइल लोगों को खूब पसंद आ रही है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मोर पंख से दें यूनिक लुक

लंबे बालों को सजाने के लिए मोर पंख से बढ़िया कुछ नहीं है। चाहत पांडे ने बालों के में मोटी से ब्रेड को क्रिसक्रॉस पैटर्न पर मोरफंख से सजाया है। आप भी इसे रीक्रिएट कर रानी लगेंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

हार्ट शेप विद परांदा का यूज

बालों में परांदा के साथ ऐसे छोटे-छोटे हार्ट लगाकर भी ब्रेड चोटी को फैंसी लुक दिया जा सकता है। अगर हेयर वॉल्यूम कम हैं तो ऐसा हेयरडो परफेक्ट लगेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मोतियों से सजाएं चोटी

ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहते हैं तो छोटी-छोटी मोतियों पर ऐसी चोटी बनाएं। ये एथनिक-वेस्टर्न हर आउटफिट संग खिलेगी। पर्ल हेयर एक्सेसरीज 30-40रु में मिल जाएगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

टेसल्स करेगी लुक कंप्लीट

कुछ हटकर लुक चाहिए तो शेल्स और टेसल्स पैटर्न वाली चोटी बहुत खूबसूरत लुक देगी। भूमि पेडनेकर ने सिपंल चोटी को सजाया है। आप भी ऐसा लुक रीक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

टूट हुए झुमके यूज करें

अगर आपके पास छोटे-छोटे इयररिंग्स पड़े हैं तो इन्हें भी हेयरस्टाइल सजाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यहां अलग-अलग तरीकों के लटकन लगे हैं, जो लुक इंहेंस कर रहा है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पतली सी लेस लगाएं

बालों में लंबाई हो या नहीं लेस वर्क चोटी को सुदरंता हमेशा बढ़ा देता है। कियारा ने बैकलेस ब्लाउज के साथ लेस ब्रेडेड बनाई है। आप भी 10 मिनट में इसे तैयार कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

ड्रीम गर्ल लगेंगी आप! ऑफिस पार्टी के लिए चुनें 6 वेलवेट ड्रेस

पतली कमर पर बलखाएगी साड़ी, TV की नई नागिन सी पहनें Saree डिजाइंस

बजरंगी भाईजान की मुन्नी सी दिखेंगी भोली! चुनें Harshaali Malhotra से 7 हेयरस्टाइल

ठंड+फैशन का डबल डोज ! ब्लाउज में लगवाएं फैंसी आस्तीन डिजाइन