ठंड में गर्माहट के साथ पैरों को मिलेगी खूबसूरती, चुनें 7 फुटवियर
Other Lifestyle Nov 13 2025
Author: Bhawana Tripathi Image Credits:instagram
Hindi
गोल्डन धागों से सजी वेलवेट फुलवियर
सर्दियों में गर्माहट देने वाली वेलवेट फुटवियर चुन सकती हैं। ऐसे फुटवियर में गोल्डन धागों से एंब्रॉयडरी वर्क किया जाता है, जो इसे खास बनाता है।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन हील डिजाइन
आप अपनी जरी साड़ी के लिए गोल्डन हील वाली फुटवियर चुन सकती हैं। इनमें थोड़ा हील होता है, जो कि आपको कंफर्टेबल फील कराएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
एंकलेट वेलवेट फ्लैट्स
एंकलेट वेलवेट फ्लैट्स पहनकर आपको अलग से पायल पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही पैरों को ठंड में गर्माहट भी मिलेगी।
Image credits: instagram
Hindi
नी हाई बूट्स
अगर कॉकटेल पार्टी में आप वन पीस पहन कर जा रही हैं, तो उसके साथ हाई नी ब्लैक कलर के बूट्स पहन सकती हैं। आपको वेलवेट बूट्स भी मिल जाएंगे, जो कि ड्रेस से मैच होकर परफेक्ट दिखेंगे
Image credits: social media
Hindi
पर्ल फैंसी फ्लैट डिजाइन
आप मोतियों से सजे फुटवियर भी सर्दियों के पार्टी फंक्शन के लिए चुन सकते हैं। इसमें आपको आगे से फुल कवरेज एरिया मिलेगा जो कि ठंडक को रोकने का काम करेगा।
Image credits: instagram
Hindi
सिल्वर फ्लैट डिजाइन
सिर्फ गोल्डन ही नहीं आप अपनी पार्टी वियर के लिए सिल्वर फुटवियर भी जरूर रखें। कई बार ड्रेस से मैचिंग फुटवियर ना मिलने पर सिल्वर फुटवियर काम आ जाते हैं।