आप डीप वी नेक ब्लाउज पहन भोली संस्कारी इमेज से इतर फैशनेबल दिख सकती हैं। हिना खान की तरह रेड साड़ी में सिल्क जरी ब्लाउज पहनें।
अगर चौधे कंधे को स्लिम दिखाने के लिए आप हॉल्टर नेक ब्लाउज पहन सज जाएं। साथ में चोकर पहनना न भूलें।
आप सिल्वर ब्रालेट ब्लाउज को खास मौको पर लहंगे के साथ पेयर कर सकती हैं। ये ओवरऑल फिगर को परफेक्ट दिखाएंगे।
भले ही ब्लाउज का फ्रंटनेकलाइन कैसा भी हो लेकिन आपको बैकलेस ब्लाउज भी ट्राय करके देखना चाहिए। चौड़े कंधे पर ऐसे ब्लाउज खूब जंचते हैं।
यू नेकलाइन वाले डबल स्ट्रेप ब्लाउज सपोर्ट के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं और साथ ही ये कंधों को पतला दिखाते हैं।
अपनी अलमारी में फुल स्लीव प्लेन टर्टलनेक ब्लाउज जरूर रखें। ऐसे ब्लाउज न सिर्फ आप लहंगा बल्कि डिफरेंट साड़ी के साथ भी पेयर कर सकती हैं।
बेस्टी की वेडिंग में हूर वाला लुक, पहनें फलक नाज जैसे 7 सूट
गिफ्ट में दें जूही चावला जैसा शरारा सूट, पंजाबी सासू मां कहेंगी-वाह बहू
नेल आर्ट जो बिना सैलून जाए पाएं, नाखून दिखेंगे सुपर ट्रेंडी
सिंपल चोटी दिखेगी स्टाइलिश, 50रु में यूं करें डेकोरेट