Hindi

कंधों को दिखाएंगे 100% तक स्लिम! पार्टी में चुनें Hina से 7 Blouse

Hindi

डीप वी नेक ब्लाउज

आप डीप वी नेक ब्लाउज पहन भोली संस्कारी इमेज से इतर फैशनेबल दिख सकती हैं। हिना खान की तरह रेड साड़ी में सिल्क जरी ब्लाउज पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

अगर चौधे कंधे को स्लिम दिखाने के लिए आप हॉल्टर नेक ब्लाउज पहन सज जाएं। साथ में चोकर पहनना न भूलें।

Image credits: Facebook
Hindi

ब्रालेट सिल्वर डिजाइन ब्लाउज

आप सिल्वर ब्रालेट ब्लाउज को  खास मौको पर लहंगे के साथ पेयर कर सकती हैं। ये ओवरऑल फिगर को परफेक्ट दिखाएंगे। 

Image credits: Facebook
Hindi

बैकलेस स्लीवलेस ब्लाउज

भले ही ब्लाउज का फ्रंटनेकलाइन कैसा भी हो लेकिन आपको बैकलेस ब्लाउज भी ट्राय करके देखना चाहिए। चौड़े कंधे पर ऐसे ब्लाउज खूब जंचते हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

डबल स्ट्रेप सीक्वेन ब्लाउज

यू नेकलाइन वाले डबल स्ट्रेप ब्लाउज सपोर्ट के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं और साथ ही ये कंधों को पतला दिखाते हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

टर्टलनेक फुल स्लीव ब्लाउज

अपनी अलमारी में फुल स्लीव प्लेन टर्टलनेक ब्लाउज जरूर रखें। ऐसे ब्लाउज न सिर्फ आप लहंगा बल्कि डिफरेंट साड़ी के साथ भी पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Facebook

बेस्टी की वेडिंग में हूर वाला लुक, पहनें फलक नाज जैसे 7 सूट

गिफ्ट में दें जूही चावला जैसा शरारा सूट, पंजाबी सासू मां कहेंगी-वाह बहू

नेल आर्ट जो बिना सैलून जाए पाएं, नाखून दिखेंगे सुपर ट्रेंडी

सिंपल चोटी दिखेगी स्टाइलिश, 50रु में यूं करें डेकोरेट