Hindi

कम मेहनत में चमक उठेगी घर का फर्श, देखें 6 फ्लोर स्टेंसिल डिजाइन

Hindi

टाइल स्टैंसिल से फर्श बनाएं खूबसूरत

आप अपने घर में टाइल स्टैंसिल की मदद से फर्श को दो गुना खूबसूरत बना सकते हैं। ऑनलाइन आपको टाइल स्टैंसिल आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

येलो टाइल स्टैंसिल डिजाइन

आपको ऑनलाइन पहले से तैयार स्टैंसिल्स मिल जाएंगे, जिसमें कि छोटे पैटर्न और डिजाइन दिए होते हैं। आप अपनी टाइल का नाप जरूर लें और उसके बाद स्टैंसिल्स का इस्तेमाल करें।

Image credits: instagram
Hindi

लॉन एरिया के लिए जिगजैग स्टैंसिल्स

आप लॉन एरिया में जिगजैग स्टैंसिल्स की मदद से फर्श को चमका सकते हैं। बेस के लिए सफेद रंग का चुनाव करें।

Image credits: instagram
Hindi

गार्डन एरिया के लिए स्टैंसिल्स

आप फ्लावर डिजाइन स्टैंटिल की मदद से गार्डन एरिया की सीमेंटेड जमीन को भी रंग भरकर खूबसूरत बना सकते हैं। अपनी पसंद के रंग भरें और फर्श खूबसूरत दिखाएं।

Image credits: instagram
Hindi

घनी डिजाइन से बड़ा दिखेगा स्पेस

आप पुरानी हो चुकी टाइल को नई रंगत देना चाहते हैं तो घनी स्टैंसिल्स का चुनाव करें और फिर रंग भरें।

Image credits: instagram
Hindi

महीन स्टैंनसिल्स का कमाल

आपको महीन डिजाइन की स्टैंसिल्स भी मिल जाएंगी जिनमें बड़े सर्कल के अंदर महीन आकृतिया दी होती हैं।

Image credits: instagram

उर्फी जावेद की तरह स्टाइल करें साड़ी, पिया जी के उड़ जाएंगे होश

हल्दी से मेहंदी तक जमेगा रंग, दुल्हन सिलवाएं नुसरत बरूचा से ब्लाउज

ठंड में गर्माहट के साथ पैरों को मिलेगी खूबसूरती, पार्टी में चुनें 7 फुटवियर

कंधों को दिखाएंगे 100% तक स्लिम! पार्टी में चुनें Hina Khan से 7 Blouse