Hindi

सास के सामने बहू का जलवा ! सिलवाएं जैकलीन जैसे 7 ब्लाउज

Hindi

कॉलर नेक ट्रांसपेरेंट ब्लाउज

ससुराल की शादी में संस्कारी बहू+ फैशन का कंप्लीट देते हुए जैकलीन जैसा ट्रांसपेरेंट कॉलर ब्लाउज चुनें। यहां चोली कटआउट है जिसने नेट और हैवी वर्क नेक संग जोड़ा गया है। ये कमाल लगेगा।

Image credits: Facebook- Jacqueline Fernandez
Hindi

स्ट्राइप्ड बैकलेस ब्लाउज

बनारसी-सिल्क साड़ियों के साथ मैचिंग से हटकर स्ट्राइप्ड बैकलेस ब्लाउज चुनें। यहां फ्रंट को डीप रखते हुए बैक में ब्रांड स्ट्रिप विद हुक है, जो लुक इंहेंस कर रहा है।

Image credits: Facebook- Jacqueline Fernandez
Hindi

राउंड नेक ब्लाउज

सिंपल साड़ी विद हैवी ब्लाउज हॉट लुक के लिए परफेक्ट है। जैकलीन ने प्लेन साड़ी को राउंड नेक मिरर-पर्ल वर्क ब्लाउज के साथ पहना है। रेडीमेड 500-1000रु तक ऐसा पैटर्न मिल जाएंगे।

Image credits: Facebook- Jacqueline Fernandez
Hindi

स्लीवलेस कॉटन प्रिंट ब्लाउज

जरूरी नहीं है कि फैशनेबल दिखने के लिए ज्यादा पैसे खर्च किए जाएं। आप हैंडलूम साड़ियां पसंद करती हैं तो इसे कंट्रास्ट कॉटन प्रिंट ब्लाउज संग पहनें। ये एलीगेंट लुक देता है।

Image credits: Facebook- Jacqueline Fernandez
Hindi

मुधबनी प्रिंट ब्लाउज डिजाइन

2025 में ट्रेडिशनल कढ़ाई और आर्ट पर आने वाले ब्लाउज डिमांड में है। जैकलीन ने ब्लू कलर साड़ी के साथ मधबुनी प्रिंट ब्लाउज कैरी किया है। आप संस्कार+फैशन का संगम दिखाते हुए इसे चुनें। 

Image credits: Facebook- Jacqueline Fernandez
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी पैडेड ब्लाउज

क्लोसेट में जैकलीन जैसा हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज भी होना चाहिए। जिसे आप ज्यादातर साड़ियों के साथ पहन सकें। बाजार में 700-1500रु की बीच आप इसे कई वैरायटी-रेंज में खरीद सकती हैं। 

Image credits: Facebook- Jacqueline Fernandez
Hindi

डीप नेक रेड गोटा पट्टी ब्लाउज

गोट-पट्टी ब्लाउज पार्टी के लिए परफेक्ट है। एक्ट्रेस ने डीप विद क्वार्टर स्लीव पर चुना है। आप चाहे तो फुल स्लीव रखें। ये साड़ी-लहंगा को गॉर्जियस बनाने के साथ कमाल की शान देगा। 

Image credits: Facebook- Jacqueline Fernandez

भोली सूरत दिखने लगेगी फैशनेबल सी मूरत! फंक्शन में चुनें Raashii Khanna से 7 ब्लाउज

Happy children's Day 2025: बच्चे जाएंगे खुशी से झूम, बाल दिवस पर भेजें ये क्यूट मैसेज

सर्दी में होंठ नहीं दिखेंगे कटे-फटे, हनी से गुलाब सा सॉफ्ट बनाएं लिप

कर्वी बॉडी में करें स्ले, प्लस साइज गर्ल्स चुनें अंशुला कपूर से ड्रेस