Hindi

मालती चाहर के साड़ी लुक, यंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट च्वाइस

Hindi

कॉटन प्रिंट साड़ी

बिग बॉस 19 में धूम मचा रही मालती चाहर कॉटन प्रिंट साड़ी में कमाल लग रहा है। यंग गर्ल्स ऐसी साड़ी स्लीवकट ब्लाउज और ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी संग वियर खूबसूरत लग सकती हैं।

Image credits: instagram- @maltichahar
Hindi

जॉर्जेट साड़ी

मल्टीकलर पैटर्न पर आने वाली जॉर्जेट साड़ी डेली वियर से पार्टी-फंक्शन में पहनी जा सकती है। मालती ने इसे हैवी वर्क ब्लू-पिंक ब्लाउज के साथ टीमअप किया है। आप भी इससे स्टाइल करें।

Image credits: instagram- @maltichahar
Hindi

कंट्रास्ट येलो साड़ी

कम पैसों में सेसी लुक चाहिए तो किसी भी प्लेन साड़ी को क्रंटास्ट ब्रालेट ब्लाउज संग टीमअप करें। साथ में मैचिंग स्टड, बैंगल्स, ओपन हेयर अटायर की सुंदरता 100 गुना बढ़ा देंगे।

Image credits: instagram- @maltichahar
Hindi

बॉर्डर वर्क पिंक साड़ी

600-800रु की रेंज में मालती चाहर जैसी गुलाबी साड़ी भी यंग गर्ल्स के लिए अच्छा ऑप्शन है। इसे व्हाइट ब्लाउज पर पहना गया है। आप चाहे तो मिरर वर्क ब्लाउज से इसे रिप्लेस कर सकती हैं।

Image credits: instagram- @maltichahar
Hindi

साउथ इंडियन लहंगा साड़ी

ट्रेडिशनल लुक के लिए दक्षिण भारत की लहंगा साड़ी भी वॉर्डरोब में होनी चाहिए। मालती ने ग्रे-रेड कलर कॉम्बिनेशन चुना है। जहां बॉर्डर पर ब्राउन पट्टी लगी है।ऑनलाइन-ऑफलाइन ये मिल जाएगी।

Image credits: instagram- @maltichahar
Hindi

सिंपल साड़ी डिजाइन

1000रु की रेंज में मालती जैसी साड़ी खरीदी जा सकती है। यहां सोबर लुक अपनाते हुए ब्लाउज हैवी और कंट्रास्ट पैटर्न पर है। आप भी विंटर वेडिंग के लिए इसे विकल्प बनाएं। 

Image credits: instagram- @maltichahar
Hindi

बॉर्डर वर्क सूती साड़ी

1000रु की रेंज में सिंपल सूती साड़ी भी मिल जाएगी। इसे आप हैवी वर्क ब्लाउज के साथ पहनें। साथ में मैचिंग इयररिंग्स और बैंगल खूबसूरत बढ़ाएंगे। 

Image credits: instagram- @maltichahar

Shefali Shah सी पहनें 8 साड़ी, बच्चों की लगेंगी प्रभावशाली मां

सास के सामने बहू का जलवा ! सिलवाएं जैकलीन जैसे 7 ब्लाउज

भोली सूरत दिखने लगेगी फैशनेबल सी मूरत! फंक्शन में चुनें Raashii Khanna से 7 ब्लाउज

Happy children's Day 2025: बच्चे जाएंगे खुशी से झूम, बाल दिवस पर भेजें ये क्यूट मैसेज