Hindi

वेस्टर्न से एथनिक वियर तक में आएंगे काम, खरीदें लें 6 ब्लैक शॉल

Hindi

वेस्टर्न आउटफिट में पश्मीना शॉल

आप वेस्टर्न से लेकर एथनिक वियर तक में पश्मीना शॉल के फैंसी लुक को अपनाकर रीगल दिख सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टीकलर वूलन शॉल

अलमारी में मल्टीकलर वूलन शॉल जरूर रखें। विंटर में ऐसे शॉल को आप किसी भी रंग की ड्रेस के साथ आसानी से मैच करा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

वेलवेट एंब्रॉयडरी ब्लैक शॉल

ब्लैक शॉल में आपको वेलवेट एंब्रॉयडरी शॉल खरीदना चाहिए। ऐसे शॉल मात्र हजार रु की कीमत में मिल जाते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

बॉर्डर डिजाइन ब्लैक शॉल

आप बॉर्डर में धागों से की कई कढ़ाई वाल शॉल भी पसंद कर सकती हैं। ये गर्म भी करते हैं और सस्ते में मिल जाते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

प्लेन ब्लैक शॉल

अगर आप कॉलेज गोइंग गर्ल हैं तो प्लेन ब्लैक शॉल को स्टोल की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

एंब्रॉयडरी ब्लैक शॉल

काले रंग के शॉल में रंगीन धागों से डिजाइन बनाया गया है तो इसे सिंपल से खास बना रहा है। प्लेन सूट में ऐसे शॉल जमते हैं। 

Image credits: pinterest

मालती चाहर के साड़ी लुक, यंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट च्वाइस

Shefali Shah सी पहनें 8 साड़ी, बच्चों की लगेंगी प्रभावशाली मां

सास के सामने बहू का जलवा ! सिलवाएं जैकलीन जैसे 7 ब्लाउज

भोली सूरत दिखने लगेगी फैशनेबल सी मूरत! फंक्शन में चुनें Raashii Khanna से 7 ब्लाउज