दिल्ली-NCR की जहरीली हवा से नहीं घुटेगा दम, घर को भरें 5 पौधे से
Other Lifestyle Nov 14 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:Gmenin AI
Hindi
स्नेक प्लांट
इंडोर में लगाने के लिए स्नेक प्लांट बेस्ट है। यह पौधा रात में भी ऑक्सीजन छोड़ता है। आप महज 100 रुपए में एक पौधा लेकर कई पौधा खुद घर में तैयार कर सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
मनी प्लांट
मनी प्लांट घर की सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ प्रदूषण को कम करता है। इस प्लांट से भी आप कई प्लांट घर में उगा सकते हैं। 50-100 रुपए में आपको मनी प्लांट मिल जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
अरेका पाम
अरेका पाम नेचुरल ह्यूमिडिफायर की तरह काम करता है। यह प्रदूषण को कम करते हुए हवा में मॉइस्चराइजर बनाए रखता है।
Image credits: pinterest
Hindi
पीस लिली
हवा से हानिकारक गैसें और धूल को पीस लिली फिल्टर करता है। घर को फ्रेगरेंस भी देता है। 200 रुपए के अंदर आप इस सुंदर पौधे को खरीद सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
एलोवेरा
एलोवेरा फॉर्मल्डिहाइड और बेंजीन जैसे टॉक्सिन हटाता है। इसे बिना मेहनत के आप लगा सकती हैं। गमले में इस एक बार लगाएं और छोड़ दें। एक सप्ताह में पानी दें।