Hindi

दिल्ली-NCR की जहरीली हवा से नहीं घुटेगा दम, घर को भरें 5 पौधे से

Hindi

स्नेक प्लांट

इंडोर में लगाने के लिए स्नेक प्लांट बेस्ट है। यह पौधा रात में भी ऑक्सीजन छोड़ता है। आप महज 100 रुपए में एक पौधा लेकर कई पौधा खुद घर में तैयार कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

मनी प्लांट

मनी प्लांट घर की सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ प्रदूषण को कम करता है। इस प्लांट से भी आप कई प्लांट घर में उगा सकते हैं। 50-100 रुपए में आपको मनी प्लांट मिल जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

अरेका पाम

अरेका पाम नेचुरल ह्यूमिडिफायर की तरह काम करता है। यह प्रदूषण को कम करते हुए हवा में मॉइस्चराइजर बनाए रखता है।

Image credits: pinterest
Hindi

पीस लिली

हवा से हानिकारक गैसें और धूल को पीस लिली फिल्टर करता है। घर को फ्रेगरेंस भी देता है। 200 रुपए के अंदर आप इस सुंदर पौधे को खरीद सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

एलोवेरा

एलोवेरा फॉर्मल्डिहाइड और बेंजीन जैसे टॉक्सिन हटाता है। इसे बिना मेहनत के आप लगा सकती हैं। गमले में इस एक बार लगाएं और छोड़ दें। एक सप्ताह में पानी दें।

Image credits: social media

सर्दियों में वेस्टर्न से एथनिक वियर तक में आएंगे काम, खरीदें 6 ब्लैक शॉल

मालती चाहर के साड़ी लुक, यंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट च्वाइस

Shefali Shah सी पहनें 8 साड़ी, बच्चों की लगेंगी प्रभावशाली मां

सास के सामने बहू का जलवा ! सिलवाएं जैकलीन जैसे 7 ब्लाउज