Hindi

जामुनी साड़ी की बढ़ जाएगी ठाठ, चुनें ये 7 Chic Contarst Blouse

Hindi

येलो ब्लाउज

ट्रेडिशनल लेकिन क्लासी लुक चाहिए तो आप ऐसी सुंदर येलो कलर में ब्लाउज जामुनी साड़ी के लिए ले सकती हैं। ये भी आपके साड़ी को बढ़िया कंट्रास्ट लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

रेड ब्लाउज

पर्पल साड़ी को देना सेलेब्स लुक तो आप ऐसी खूबसूरत वेलवेट रेड ब्लाउज पर्पल साड़ी की सुंदरता में चार चांद लगा देगी।

Image credits: instagram kusha kapila
Hindi

पिंक ब्लाउज

जामुनी और पिंक का कंट्रास्ट कॉम्बीनेशन बहुत ही खूबसूरत और यूनिक लगेगा।आप ब्रालेट की जगह नॉर्मल डिजाइन के पिंक ब्लाउज कैरी कर सकते हैं।

Image credits: instagram komal pandey
Hindi

सिल्वर या एंब्रॉयडेड ब्लाउज

सेलेब्स लुक के लिए आप इस तरह सिल्वर या फिर एंब्रॉयडेड ब्लाउज वियर कर सकती हैं। पर्पल साड़ी के साथ ये काफी यूनिक लगेगा।

Image credits: Instagram malaika arora
Hindi

सॉफ्ट टील ब्लू

मॉडेस्ट और ग्लैम लुक चाहिए तो पर्पल साड़ी के साथ वेलवेट की सॉफ्ट टील ब्लू कलर की एंब्रॉयडेड ब्लाउज भी बहुत यूनिक और क्लासी लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

व्हाइट या ऑफ व्हाइट ब्लाउज

डार्क जामुनी के साथ डार्क के बजाए लाइट शेड में कंट्रास्ट ब्लाउज चुनें। आप ऑफ व्हाइट या फिर व्हाइट कलर के ब्लाउज जामुनी साड़ी के साथ पेयर कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

लाइट पर्पल ब्लाउज

डार्क जामुनी साड़ी को देना परफेक्ट मैच तो आप इस तरह लाइट पर्पल कलर की ब्लाउज भी पेयर कर सकते हैं, ये काफी एलिगेंट और स्टाइलिश लगेगा।

Image credits: pinterest

सर्दियों में गर्माहट पहुंचाने के साथ देंगी गॉर्जियस लुक, चुनें अदिति राव हैदरी सी 6 साड़ी

ड्राय स्किन के लिए बेस्ट 6 फेस शीट मास्क, 100% रहेंगे असरदार

दिल्ली-NCR की जहरीली हवा से नहीं घुटेगा दम, घर को भरें 5 पौधे से

सर्दियों में वेस्टर्न से एथनिक वियर तक में आएंगे काम, खरीदें 6 ब्लैक शॉल