ट्रेडिशनल लेकिन क्लासी लुक चाहिए तो आप ऐसी सुंदर येलो कलर में ब्लाउज जामुनी साड़ी के लिए ले सकती हैं। ये भी आपके साड़ी को बढ़िया कंट्रास्ट लुक देगा।
पर्पल साड़ी को देना सेलेब्स लुक तो आप ऐसी खूबसूरत वेलवेट रेड ब्लाउज पर्पल साड़ी की सुंदरता में चार चांद लगा देगी।
जामुनी और पिंक का कंट्रास्ट कॉम्बीनेशन बहुत ही खूबसूरत और यूनिक लगेगा।आप ब्रालेट की जगह नॉर्मल डिजाइन के पिंक ब्लाउज कैरी कर सकते हैं।
सेलेब्स लुक के लिए आप इस तरह सिल्वर या फिर एंब्रॉयडेड ब्लाउज वियर कर सकती हैं। पर्पल साड़ी के साथ ये काफी यूनिक लगेगा।
मॉडेस्ट और ग्लैम लुक चाहिए तो पर्पल साड़ी के साथ वेलवेट की सॉफ्ट टील ब्लू कलर की एंब्रॉयडेड ब्लाउज भी बहुत यूनिक और क्लासी लगेगा।
डार्क जामुनी के साथ डार्क के बजाए लाइट शेड में कंट्रास्ट ब्लाउज चुनें। आप ऑफ व्हाइट या फिर व्हाइट कलर के ब्लाउज जामुनी साड़ी के साथ पेयर कर सकते हैं।
डार्क जामुनी साड़ी को देना परफेक्ट मैच तो आप इस तरह लाइट पर्पल कलर की ब्लाउज भी पेयर कर सकते हैं, ये काफी एलिगेंट और स्टाइलिश लगेगा।
सर्दियों में गर्माहट पहुंचाने के साथ देंगी गॉर्जियस लुक, चुनें अदिति राव हैदरी सी 6 साड़ी
ड्राय स्किन के लिए बेस्ट 6 फेस शीट मास्क, 100% रहेंगे असरदार
दिल्ली-NCR की जहरीली हवा से नहीं घुटेगा दम, घर को भरें 5 पौधे से
सर्दियों में वेस्टर्न से एथनिक वियर तक में आएंगे काम, खरीदें 6 ब्लैक शॉल