Hindi

एकादशी व्रत पर दिखें ग्रेसफुल, चुनें रवीना टंडन की तरह येलो साड़ी

Hindi

येलो जॉर्जेट एंब्रॉयडरी साड़ी

एकादशी के दिन येलो साड़ी पहनने का महत्व होता है। रवीना टंडन की इस येलो साड़ी के बॉर्डर पर लेस जोड़ा गया है और बीच-बीच में भी बूटी वर्क किया गया है।

Image credits: RaveenaTandon/instagram
Hindi

ऑर्गेंजा येलो साड़ी

येलो ऑर्गेंजा साड़ी भी पहनने के बाद क्लासिक लुक क्रिएट करती है। रवीना के इस साड़ी पर सिल्वर सीक्वेंस का काम किया गया है।

Image credits: RaveenaTandon/instagram
Hindi

येलो टिशू बनारसी साड़ी

येलो टिशू बनारसी साड़ी में रवीना टंडन बहुत ही हसीन लग रही हैं। लाइटवेट इस तरह की साड़ी आप किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

येलो एंब्रॉयडरी साड़ी विद जैकेट

येलो साड़ी में अगर आप फ्यूजन लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो रवीना के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं। येलो साड़ी को उन्होंने जैकेट के साथ जोड़ा है। हल्दी के लिए लुक रिक्रिएट करें।

Image credits: instagram
Hindi

येलो कॉटन सिल्क साड़ी

येलो कॉटन सिल्क साड़ी में रवीना गॉर्जियस लग रही हैं। साड़ी पर ब्राउन स्ट्रैप्स डिजाइन बनाया गया है। इस तरह की साड़ी आपको 2000 रुपए के अंदर मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन कांजीवरम साड़ी

गोल्डन कांजीवरम साड़ी में रवीना ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी किसी भी खास ओकेजन में आपके लुक में चार-चांद लगा सकती है।

Image credits: instagram

निकाह में ठाठ और रुबाब के होंगे कायल, चुनें अमाना शरीफ से 7 एथनिक लुक

अमृता राव के 6 बॉडी हगिंग सूट सेट, ओवर स्लिम भी पहनकर लगेंगी कर्वी

जामुनी साड़ी की बढ़ जाएगी ठाठ, चुनें ये 7 Chic Contarst Blouse

सर्दियों में गर्माहट पहुंचाने के साथ देंगी गॉर्जियस लुक, चुनें अदिति राव हैदरी सी 6 साड़ी