Hindi

निकाह में ठाठ और रुबाब के होंगे कायल, चुनें अमाना शरीफ से 7 एथनिक लुक

Hindi

टिशू लहंगा

टिशू फैब्रिक इन दिनों काफी ट्रेंड में है ऐसे में शादी फंक्शन में ट्रेंडी लुक चाहिए, तो आप इस तरह की टिशू लहंगा कस्टमाइज करवा सकती हैं, जो आपके रूप में लाएगी चार चांद।

Image credits: Instagram aamnasharifofficial
Hindi

ब्लैक साड़ी

ब्लैक साड़ी की ये डिजाइन अमाना शरीफ ही नहीं आपकी भी ब्यूटी में चार चांद लगा देगी। एक ऐसी ब्लैक साड़ी तो हर लड़की के वॉड्रॉब में होनी चाहिए।

Image credits: Instagram aamnasharifofficial
Hindi

प्लीटेड स्कर्ट एंड टॉप

प्लीटेड स्कर्ट और टॉप की ये डिजाइन इन दिनों काफी ट्रेंड में है। साड़ लहंगा से हटके लुक चाहिए तो आप रिसेप्शन या संगीत के लिए इस तरह की ड्रेस ले सकती हैं।

Image credits: Instagram aamnasharifofficial
Hindi

शरारा सेट

शरारा सेट की ये डिजाइन मेहंदी फंक्शन के लिए बेस्ट आउटफिट है। ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ चाहिए मॉडर्न ग्लैम तो अमाना शरीफ की ये शरारा पीस परफेक्ट है।

Image credits: Instagram aamnasharifofficial
Hindi

कोर्सेट लहंगा

कॉकटेल हो या संगीत नाइट अमाना शरीफ की ये कोर्सेट लहंगा लुक आपको देगी ग्लैमरस और क्लासी लुक।

Image credits: Instagram aamnasharifofficial
Hindi

क्रॉप टॉप लहंगा

अमाना शरीफ की ये खास क्रॉप टॉप लहंगा लुक शादी के मेंन फंक्शन में वियर करने के लिए शानदार है। इस तरह की डिजाइन आपको वेडिंग में सेंटर ऑफ अट्रेक्शन लुक देगी।

Image credits: Instagram aamnasharifofficial
Hindi

बनारसी सिल्क साड़ी

बनारसी सिल्क साड़ी की ये शानदार डिजाइन एवरग्रीन पीस है, जिसे आप एक नहीं कई सारी अलग अलग वेडिंग और ओकेजन में वियर कर सकती हैं।

Image credits: Instagram aamnasharifofficial

अमृता राव के 6 बॉडी हगिंग सूट सेट, ओवर स्लिम भी पहनकर लगेंगी कर्वी

जामुनी साड़ी की बढ़ जाएगी ठाठ, चुनें ये 7 Chic Contarst Blouse

सर्दियों में गर्माहट पहुंचाने के साथ देंगी गॉर्जियस लुक, चुनें अदिति राव हैदरी सी 6 साड़ी

ड्राय स्किन के लिए बेस्ट 6 फेस शीट मास्क, 100% रहेंगे असरदार