प्रोफेशनल+ट्रेडिशनल एक साथ, ऑफिस में पहनें 6 वेलवेट कुर्ता
Other Lifestyle Nov 15 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
ट्रेंडी 6 वेलवेट कुर्ता डिजाइंस
6 वेलवेट कुर्ता डिजाइंस, जिन्हें आप ऑफिस में आसानी से कैरी कर सकती हैं और ये आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ते। इनको पहनकर डीसेंट, एलीगेंट और ट्रेडिशनल मिलेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
V-नेक वेलवेट शॉर्ट कुर्ता
स्लिमिंग इफेक्ट के साथ रिच लुक चाहिए तो V-नेक कुर्ता चेहरे को लंबा दिखाता है और पूरा लुक स्लिम व एलीगेंट बनाता है। ऐसे पीस आपको ₹700–₹1,200 की रेंज में आसानी से मिल जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
जैकेट स्टाइल वेलवेट शॉर्ट कुर्ता
ऑफिस में सिंपल लेकिन इम्पैक्टफुल लगना चाहती हैं तो 500 की रेंज में आने वाले जैकेट स्टाइल वेलवेट शॉर्ट कुर्ता एकदम परफेक्ट है। इस तरह के पीस को आप जींस पर भी कैरी कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
स्टोन एंब्रॉयडर्ड वेलवेट कुर्ता
हल्का थ्रेड वर्क, सीक्विन लाइन या छोटी बुटी वाला वेलवेट कुर्ता भी ऑफिस फेस्टिव दिनों में पहनने के लिए बढ़िया ऑप्शन है। ₹900–₹1,500 की रेंज में ये ट्रेडिशनल और प्रोफेशनल लगता है।
Image credits: pinterest
Hindi
A-Line अंगरखा वेलवेट कुर्ता
फॉर्मल और फ्लोइंग लुक के लिए A-Line अंगरखा वेलवेट कुर्ता भी शानदार है। यह हर बॉडी टाइप पर सूट करता है और ऑफिस में पूरे दिन आराम देता है। ये आपको ₹800–₹1,300 में मिल जाएंगे।
Image credits: Pinterest- Aza Fashion
Hindi
फिरन वेलवेट कुर्ता
हल्की गोल्डन पाइपिंग या टोन-ऑन-टोन लेस डालने से फिरन वेलवेट कुर्ता और भी ग्रेसफुल लगता है। जो फ्लोइंग लेकिन प्रोफेशनल पैटर्न पसंद करती हैं उनको ऐसे कुर्ते स्टाइल करने चाहिए।
Image credits: Reem Shaikh/instagram
Hindi
सॉलिड वेलवेट स्ट्रेट कुर्ता
ऑफिस के लिए पसंद किया जाने वाला ऑप्शन सॉलिड स्ट्रेट कट कुर्ता है। मारून, ब्लैक, नेवी और बॉटल ग्रीन जैसे डार्क शेड ऑफिस लुक को प्रोफेशनल बनाते हैं। ₹600–₹999 में ये मिल जाते हैं।