Hindi

Blouse Designs: बॉलीवुड के 8 हीरोइन की तरह बनवाएं ट्रेंडी ब्लाउज

Hindi

डीप वी-नेक स्लीवलेस ब्लाउज

सीक्वेंस और स्टोन वर्क से सजा डीप वी-नेक ब्लाउज में आलिया ग्लैमरस लुक दे रही हैं। डीप नेक ब्लाउज पहनने की शौकीन है, तो इस तरह के डिजाइन बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कॉलर ब्लाउज डिजाइंस

जैकलिन फर्नांडीस का यह ब्लाउज डिजाइंस काफी यूनिक है। नेट फैब्रिक के साथ इस ब्लाउज को बनाया गया है। अपर पार्ट को नेट से कवर करते हुए व्हाइट थ्रेड और जरी वर्क से सजा कॉलर बनाया है।

Image credits: Facebook- Jacqueline Fernandez
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

आज कल स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज काफी ट्रेंड में हैं। सान्या मल्होत्रा ने ग्रीन प्रिटेंड जरी वर्क से सजा स्वीटहार्ट ब्लाउज डिजाइन कैरी किया है।  

Image credits: pinterest
Hindi

ट्यूब ब्लाउज

साड़ी के साथ अगर आपको बोल्ड लुक पाना है, तो ट्यूब ब्लाउज क्लोसेट में जरूर रखें। सीक्वेंस वर्क के साथ बना ब्लाउज आप प्लेन साड़ी पर भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagam
Hindi

बैक डोरी ब्लाउज डिजाइन

जाह्नवी कपूर का यह ब्लाउज बैक से काफी बोल्ड और ब्यूटीफुल लुक क्रिएट करता है। बैकलेस ब्लाउज में बीच-बीच में पर्ल से सजा डोरी ऐड किया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

हॉल्टर नेक ब्लाउज काफी खूबसूरत लगता है। स्लीवलेस पैटर्न के साथ बने काजोल स्टाइल ब्लाउज जरूर वार्डरोब में रखें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

ब्रालेट ब्लाउज के साथ साड़ी पहनकर आप कॉकटेल पार्टी में शामिल हो सकती हैं। अगर डीप नेक और शॉर्ट ब्लाउज पहनने से ऐतराज नहीं, तो कियारा के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

राउंड नेक हाफ स्लीव्स ब्लाउज

अब अगर आपको संस्कारी ब्लाउड पहनना पसंद है, तो करिश्मा कपूर की इस ब्लाउज डिजाइन को चुन सकती हैं। राउंड नेक ब्लाउज में हाफ स्लीव्स को रखा गया है और हुक पीछे की तरफ है।

Image credits: Instagram

फुल स्लीव Co ord sets, इन्हें पहनकर लगेंगी विंटर रेडी

विंटर फैशन करें अपग्रेड, ऊनी नहीं चुनें वेलवेट दुपट्टा शॉल के 6 डिजाइन

प्रोफेशनल+ट्रेडिशनल एक साथ, ऑफिस में पहनें 6 वेलवेट कुर्ता

एकादशी व्रत पर दिखें ग्रेसफुल, चुनें रवीना टंडन की तरह येलो साड़ी