Hindi

लो बजट में फैशन कमाल, श्लोका मेहता के 7 ब्लाउज संग साड़ी बनाएं खास

Hindi

श्लोका मेहता ब्लाउज कलेक्शन

जल्द शादी होने वाली है और ससुराल के लिए बैग पैक कर रही हैं तो हर साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज की बजाय श्लोका मेहता का कलेक्शन ट्राई करें, जो आपके हर साड़ी-लहंगा में जान फूंक देगा। 

Image credits: instagram
Hindi

बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

ससुराल में क्वीन बनना है, तो लहंगा-साड़ी के साथ बैकलेस ब्लाउज कमाल लगेगा। श्लोका ने ट्यूब स्टाइल पैटर्न पर इसे पहना है। आप थ्री लेयर पर स्लीवकट बैक ब्लाउज भी स्टिच करा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

संस्कार+फैशन फ्लॉन्ट करते हुए किसी भी प्लेन साड़ी को मोटिफ-फ्लावर वर्क ब्लाउज के साथ गॉर्जियस लुक दिया जा सकता है। रेडीमेड 500-800रु तक ऐसा ब्लाउज डिजाइन वैरायटी में मिल जाएगा।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

प्रिंटेड ब्लाउज डिजाइन

ओपन लुक में कंफर्टेबल नहीं है, तो राउंड नेक पर बोक्रेड एंब्रॉयडरी वाला प्रिंटेड ब्लाउज खरीदें। इसे आप कंट्रास्ट लुक के लिए चुनें। ये हर साड़ी के साथ खूबसूरत और बोल्ड लुक देगा। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

सिल्वर एंब्रॉयडरी ब्लाउज

मैचिंग कलर पहनकर ऊब चुकी हैं तो क्लोसेट में श्लोका मेहता जैसा सिल्वर ब्लाउज रखें। इसे तो सितारों-सीक्वेन पर बनाया गया है। आप चाहे तो मोती और पर्ल वर्क भी इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

गोल्डन हैवी वर्क ब्लाउज

मैचिंग ब्लाउज का जमाना अब जा चुका है। इसकी बजाय मल्टीकलर थ्रेड, सीक्वेन-जरी वर्क पर ऐसा गोल्डन ब्लाउज चुनें। आप इसे सिलवाने के साथ रेडीमेड खरीद सकती भी सकती हैं। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

जैस्मिन स्टाइल ब्लाउज की डिजाइन

कॉलर बोन एरिया को हाइलाइट करते हुए श्लोका का स्क्वायर कट जैस्मिन ब्लाउज यूनिक लुक के लिए परफेक्ट है। यहां जरी-सीक्वेन का काम है, जो और भी खूबसूरत लग रहा है। आप भी इसे चुन सकती हैं।

Image credits: INSTAGRAM

विंटर स्टाइल में नो कॉम्प्रोमाइज, चुनें जैकेट ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइन

Blouse Designs: बॉलीवुड के 8 हीरोइन की तरह बनवाएं ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइंस

फुल स्लीव Co ord sets, इन्हें पहनकर लगेंगी विंटर रेडी

विंटर फैशन करें अपग्रेड, ऊनी नहीं चुनें वेलवेट दुपट्टा शॉल के 6 डिजाइन