Hindi

50+ सास लगेंगी हसीन+जवां, शादी में पहनें माधुरी दीक्षित से 7 कॉर्ड सेट

Hindi

एंब्रॉयडेड कॉर्ड सेट

3 पीस एंब्रॉडेड कॉर्ड सेट क्राप टॉप और जैेकेट के साथ आएगी, ये सेट वेडिंग वियर से इवेंट के लिए हर ओकेजन में पहनने वाली पीस है।

Image credits: Instagram Madhuri Dixit
Hindi

प्रिंटेड कॉर्ड सेट

प्रिंटेड कॉर्ड सेट की फैबुलस डिजाइन पहनने में कंफर्टेबल और दिखने में स्टनिंग और क्लासी है। 30 प्लस हो या 50 प्लस हर लेडी के लुक को देगी स्टाइल वाली ग्लेम।

Image credits: Instagram Madhuri Dixit
Hindi

सीक्वेंस वर्क कॉर्ड सेट

शादी में नहीं पहनना है, रेगुलर साड़ी और लहंगा, तो आप यूनिक और ग्लैमरस लुक के लिए सुंदर सीक्वेंस और एंब्रॉयडरी के काम वाली कॉर्ड सेट ले सकती हैं।

Image credits: Instagram Madhuri Dixit
Hindi

सिल्क ब्लेंड कॉर्ड सेट

कॉर्ड सेट में यूनिक और ग्लैमरस स्टाइल चाहिए, तो आप इस तरह सिल्क ब्लेंड पैटर्न में ले सकती हैं। ये कॉर्ड सेट ऑफिस, शादी और इवेंट के लिए बेस्ट है।

Image credits: Instagram Madhuri Dixit
Hindi

टॉप एंड ट्राउजर स्टाइल कॉर्ड सेट

ऑफिस वियर के लिए या फिर दोस्तों के साथ आउटिंग का प्लान तो आप ऐसी टॉप और ट्राउजर स्टाइल में कॉर्ड सेट ले सकते हैं, ये आपके लुक का गेमचेंजर हो सकता है।

Image credits: Instagram Madhuri Dixit
Hindi

वेडिंग वियर कॉर्ड सेट

बेटी या बेटे की शादी में दिखना चाहती हैं स्टनिंग, तो आप इस तरह एंब्रॉयडरी वर्क वाली कॉर्ड सेट ले सकती हैं। ये आपको फैब लुक देगी।

Image credits: Instagram Madhuri Dixit
Hindi

3 पीस सूट स्टाइल कॉर्ड सेट

सीक्वेंस और स्टोन एंब्रॉयडरी वाली ये खूबसूरत 3 पीस सूट स्टाइल कॉर्ड सेट वेडिंग वियर के साथ साथ पार्टी वियर के लिए ले सकते हैं।

Image credits: Instagram Madhuri Dixit

पिंक लिपस्टिक के 7 शेड, न्यूड से ग्लॉसी तक सबसे ज्यादा ट्रेंडी

सासू मां के लिए खरीदें स्मृति ईरानी जैसी 7 हैंडलूम साड़ी

Winter में बगिया होगा गुलजार, 100 रुपए में खरीदें 8 फ्लावर प्लांट

लो बजट में फैशन कमाल, श्लोका मेहता के 7 ब्लाउज संग साड़ी बनाएं खास