Hindi

सासू मां के लिए खरीदें स्मृति ईरानी जैसी 7 हैंडलूम साड़ी

Hindi

सिंपल सिल्क साड़ी

सासू मां को तोहफा देने के लिए स्मृति ईरानी की चौड़े जरी बॉर्डर वाली सिल्क साड़ी अच्छा ऑप्शन है। आपको बाजार में 2000रु तक मिलती-जुलती साड़ी मिल जाएगी।

Image credits: instagram- @smritiiraniofficial
Hindi

कॉटन प्रिंट साड़ी

ब्लॉक प्रिंट वाली कॉटन साड़ी में स्मृति ईरानी का अवतार देखते बन रहा है। उन्होंने मैचिंग ब्लाउज टीमअप किया है, आप चाहें तो कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ इसे गिफ्ट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram- @smritiiraniofficial
Hindi

मधुबनी प्रिंट साड़ी

सासू मां को हैंडलूम साड़ियां पसंद हैं तो आप मधुबनी प्रिंट वर्क पर साड़ी खरीदें। ये आजकल खूब ट्रेंड में है। बाजार और ऑनलाइन 3-5K तक हुबहू पैटर्न वाली डिजाइन की रेंज मिल जाएगी।

Image credits: instagram- @smritiiraniofficial
Hindi

इकत साड़ी

लाल चौड़े बॉर्डर वाली इकत साड़ी सोबर लुक के लिए परफेक्ट है। मैचिंग अजरख प्रिंट ब्लाउज अटायर इंहेंस कर रहा है। आप भी ऐसा ही कुछ सास के लिए खरीदें। 

Image credits: instagram- @smritiiraniofficial
Hindi

बनारसी साड़ी

सास जी की फैशनेबल हैं तो जरी बॉर्डर वाली सिल्क तोहफे में है। ये रॉयलिटी और ग्रेस कमाल का देती है। आप इसे सोबर डिजाइन से लेकर भारी वर्क पर देख सकती हैं।

Image credits: instagram- @smritiiraniofficial
Hindi

लाल सिल्क साड़ी

शादी-पार्टी में स्मृति ईरानी की तरह लाल सिल्क साड़ी चुनें। ये आपको ऑलटाइम सेटल लुक देने के साथ ग्रेसफुल दिखाएगी। ऐसी साड़ियां पोल्की ज्वेलरी के साथ खूबसूरत लगती हैं।

Image credits: instagram- @smritiiraniofficial
Hindi

अजरख प्रिंट साड़ी

1500-2000रु की रेंज में अजरख प्रिंट साड़ी भी मिल जाएगी। जिसे आप मैचिंग या कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पहनें। साथ मे गोल्डन कलर ज्वेलरी 100% लुक कंप्लीट करेगी। 

Image credits: instagram- @smritiiraniofficial

Winter में बगिया होगा गुलजार, 100 रुपए में खरीदें 8 फ्लावर प्लांट

लो बजट में फैशन कमाल, श्लोका मेहता के 7 ब्लाउज संग साड़ी बनाएं खास

विंटर स्टाइल में नो कॉम्प्रोमाइज, चुनें जैकेट ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइन

Blouse Designs: बॉलीवुड के 8 हीरोइन की तरह बनवाएं ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइंस