Hindi

प्रिया मणि सी खरीदें 8 साड़ी डिजाइंस, फैमिली फंक्शन में लगेंगी फेब

Hindi

प्रिया मणि की 8 साड़ी डिजाइंस

यहां हम आपके लिए एक्ट्रेस प्रिया मणि की 8 साड़ी डिजाइंस लाए हैं, जिन्हें पहनकर आप फैमिली गेट-टुगेदर, शादी, रिसेप्शन या पूजा, हर मौके पर फेबुलस लगेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रेडिशनल कलमकारी साड़ी

ट्रेडिशनल कलमकारी साड़ी हर फंक्शन में आपको मॉडिश टच देती है। यह उन लोगों के लिए है जो थोड़ा एथनिक, थोड़ा न्यू-एज फैशन पसंद करते हैं। ये प्लेन ब्लाउज के साथ सबसे सुंदर लगेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

जरी बॉर्डर सीक्विन साड़ी डिजाइन

पेस्टल शेड साटन सिल्क हमेशा timeless रहती है। प्रिया मणि की तरह आप जरी बॉर्डर सीक्विन साड़ी डिजाइन लें। यह खासकर फैमिली में रॉयल एंड क्लासी लुक देती है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेन्जा साड़ी

फ्लोरल ऑर्गेन्जा साड़ी पहनते ही लुक यूथफुल दिखने लगता है। हल्की, ब्रीदेबल और ग्रेसफुल साड़ी फैमिली ब्रंच, पूजा या महालक्ष्मी फंक्शंस के लिए परफेक्ट पीस है।

Image credits: Instagram
Hindi

कंट्रास्ट बॉर्डर नेट साड़ी डिजाइन

ईवनिंग पार्टी है तो ये कंट्रास्ट बॉर्डर नेट साड़ी डिजाइन गेमचेंजर बन सकती है। प्रिया मणि की तरह पेस्टल शेड या लाइट टोन में शिमरी साड़ी चुनें। स्लिम चोकर के साथ इसे आइकॉनिक बनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लॉक प्रिंट कॉटन साड़ी

अगर फैमिली में कोई बड़ा पारंपरिक फंक्शन है और रिच ट्रेडिशनल चार्म चाहिए तो ऐसी ब्लॉक प्रिंट कॉटन साड़ी अल्टीमेट चॉइस है। इसे हैवी झुमका के साथ पहनें और लुक कंप्लीट करें।

Image credits: Priya Mani Instagram
Hindi

टोन-ऑन-टोन प्लेन सिल्क साड़ी

प्रिया मणि के सिग्नेचर में से एक है। यह बॉडी को स्लिम दिखाते हुए ग्रेसफुल सिल्हुट देती है। पार्टी या इंगेजमेंट फंक्शन में यह टोन-ऑन-टोन प्लेन सिल्क साड़ी बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: Priya Mani Instagram
Hindi

पेस्टल जॉर्जेट साड़ी डिजाइन

पेस्टल कलर्स हर जगह ट्रेंड में हैं। प्रिया मणि की तरह आप पीच, आइवरी या पाउडर ब्लू जॉर्जेट साड़ी चुनें। हल्के बॉर्डर के साथ यह साड़ी चेहरे की ग्लो को नैचुरल इंहेंस कर देती है।

Image credits: Priya Mani Instagram
Hindi

सिंपल क्लासी चंदेरी साड़ी

चंदेरी के गोल्डन थ्रेड और सटल शाइन इसे बेहद क्लासी बनाते हैं। फैमिली पूजा, मुंडन या गृहप्रवेश जैसे फंक्शन में यह साड़ी एलिगेंट लेकिन पावरफुल लुक देती है।

Image credits: Priya Mani Instagram

पक्की सहेली दिखेगी परम सुंदरी! दोस्त की शादी में पहनें Shanaya Kapoor से ब्लाउज

ठंड में फैशन भी कंफर्ट भी, चुनें वेलवेट ब्लाउज के 7 मॉडेस्ट डिजाइन

50+ सास लगेंगी हसीन+जवां, शादी में पहनें माधुरी दीक्षित से 7 कॉर्ड सेट

पिंक लिपस्टिक के 7 शेड, न्यूड से ग्लॉसी तक सबसे ज्यादा ट्रेंडी