कॉलेज की कहलाएंगी सुंदर कुड़ी! कॉपी करें Shehnaaz Gill से 6 विंटर लुक
Other Lifestyle Nov 17 2025
Author: Bhawana Tripathi Image Credits:instagram
Hindi
कॉर्ड निट ओवरसाइज्ड पुलओवर स्वेट
आप विंटर में कॉलेज के लिए शहनाज गिल की तरह विंटर लुक चुन सकती हैं। ब्लू जींस के साथ शहनाज ने रेड कॉर्ड निट ओवरसाइज्ड पुलओवर स्वेटर पहना, जो काफी फैंसी लग रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
स्कर्ट के साथ वूट स्टाइल
आप कॉलेज के लिए शहनाज के चेकर्ड स्कर्ट के साथ कार्डिगन और हाइनेक ब्लैक टॉप लुक को भी रीक्रिएट कर सकती हैं। साथ में ब्लैक काफ लेंथ बूट पहनना न भूलें।
Image credits: instagram
Hindi
स्पोट्स स्लीस के साथ ट्राउजर
आप कॉलेज के लिए स्वेट शर्ट से लेकर स्लीस आदि को जींस या फिर ट्राउजर के साथ ट्राय करें। आपका विंटर लुक चमक जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
ओवरसाइज्ड हाईनेक
सर्दियो में सफेद रंग के ओवरसाइज्ड हाईनेक बेस्ट ऑप्शन हैं। आप शहनाज की तरह सिर्फ सफेद ही नहीं बल्कि पसंदीदा रंग के हाईनेक पहन कॉलेज के लिए रेडी हो जाएं।
Image credits: instagram
Hindi
प्लेन स्वेटर और जींस
सिंपल के साथ विंटर में सोबर लुक चाहिए तो प्लेन ड्रेस बेस्ट ऑप्शन है। आप प्लेन स्वेटर और जींस पहनकर खुद को खिला खिला दिखाएं।
Image credits: instagram
Hindi
विंटर रेड जैकेट
आप ज्यादा सर्दियों के लिए विंटर जैकेट जरूर रख लें। ये आपके सिंपल लुक को इनहेंस करेगी और सर्दियों में भी फैंसी दिखाएगी।