Hindi

50-60 के बाद भी दिखेंगी गॉर्जियस, स्वैग से पहनें रवीना टंडन से 7 ड्रेस

Hindi

प्रिंटेड स्लिट ड्रेस

किटी पार्टी के लिए चाहिए क्लासी और स्टाइलिश लुक तो आप रवीना के अंदाज में डीप वी नेक वाली स्लिट ड्रेस पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram Raveena Tandon
Hindi

शिमर गाउन

रिसेप्शन या एंगेजमेंट या क्लब पार्टी में दिखना चाहती हैं सहेली से ज्यादा यंग और ग्लोइंग, तो आप इस तरह की सुंदर शिमरी गाउन वियर कर सकती हैं।

Image credits: Instagram Raveena Tandon
Hindi

ऑफ शोल्डर मिडी ड्रेस

ऑफ शोल्डर मिडी ड्रेस की ये खूबसूरत डिजाइन पार्टीवियर के लिए परफेक्ट है। इस तरह के आउटपिट आपको यंग और क्लासी लुक देगी।

Image credits: Instagram Raveena Tandon
Hindi

3 पीस कोर्ड सेट

कोर्ड सेट तो काफी ट्रेंडी आउटफिट है और रवीना का ये 3 पीस जैकेट स्टाइल कोर्ड सेट काफी स्टाइलिश और एलिगेंट डिजाइन है, जो कि किसी भी इवेंट में पहना जा सकता है।

Image credits: Instagram Raveena Tandon
Hindi

शर्ट स्टाइल टॉप एंड स्कर्ट

शर्ट स्टाइळ टॉप और स्कर्ट इन दिनों काफी ट्रेंड में है, ऐसे में आप एथनिक वियर के लिए इस तरह का लुक ट्राई कर सकती हैं, जो 50-60 प्लस ऐज ग्रूप पर ओवर भी नहीं लगेगा।

Image credits: Instagram Raveena Tandon
Hindi

प्लाजो कुर्ती सेट

शादी या फिर एथनिक ड्रेस कोड में आप रवीना टंडन की इस खूबसूरत प्लाजो और शॉर्ट कुर्ती को स्टाइल कर सकती हैं, इसके साथ आपको दुपट्टा भी मिल जाएगा।

Image credits: Instagram Raveena Tandon
Hindi

प्रिंटेड मिडी ड्रेस

प्रिंटेड मिडी ड्रेस की ये डिजाइन पहनने में कंफर्टेबल और डेलीवियर या फिर आउटिंग के लिए परफेक्ट है। इस तरह के आउटफिट को आप कभी भी पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram Raveena Tandon

100Rs में करें होम डेकोर, कम बजट में करें किफायती शॉपिंग

कॉलेज की कहलाएंगी सुंदर कुड़ी! कॉपी करें Shehnaaz Gill से 6 विंटर लुक

प्रिया मणि सी खरीदें 8 साड़ी डिजाइंस, ससुराल+मायके में लगेंगी फेब

पक्की सहेली दिखेगी परम सुंदरी! दोस्त की शादी में पहनें Shanaya Kapoor से ब्लाउज