Hindi

Nayanthara स्टाइल की 7 साड़ी डिजाइंस, ऑफिस वूमन को देंगी एलीगेंट लुक

Hindi

लैवेंडर रंग की फ्लोइंग साड़ी

नयनतारा लैवेंडर रंग की साड़ी में ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। स्टेटमेंट नेकपीस और बड़े झुमके उनके पूरे लुक को रिच और रिगल फील दे रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन प्लेन साड़ी

ग्रीन कलर के प्लेन साड़ी में नयनतारा गॉर्जियस लुक दे रही हैं। प्लेन साड़ी ऑफिस गोइंग गर्ल की पहली पसंद होती है। आप अदाकारा की तरह ब्लैक ब्लाउज के साथ ग्रीन साड़ी जोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्वर टिशू साड़ी

सिल्वर टिशू साड़ी आप किसी भी इवेंट में पहनकर रॉयल लुक दे सकती हैं। नयनतारा की तरह एक वार्डरोब सिल्वर साड़ी जरूर रखें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड सिल्क साड़ी

वेडिंग सीजन में रेड कलर की सिल्वर साड़ी परफेक्ट लुक क्रिएट करती है। नयनतारा की इस साड़ी पर लाइट बूटी वर्क किया गया है। इसके साथ आप गोल्ड ज्वेलरी जोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नियॉन कलर की साटन साड़ी

नियॉन कलर की साटन साड़ी आपको रिच लुक देती है। दोस्त की संगीत सेरेमनी में इस पैटर्न की साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन कांजीवरम साड़ी

गोल्डन कलर की कांजीवरम टिशू साड़ी में नयनतारा महारानी जैसी लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आपको किसी भी ओकेजन में ब्यूटीफुल लगने में मदद करेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्राउन कॉटन साड़ी

ब्राउन कलर के कॉटन साड़ी पर पिंक बॉर्डर बहुत ही क्लासिक लुक दे रहा है। एक्ट्रेस ने पिंक ब्लाउज के साथ सुंदर साड़ी पहना है। 

Image credits: Instagram

सांवली दुल्हन की सूरत पर टिक जाएंगी निगाहें! चुनें 6 रंगों के साड़ी लहंगा

परांदा लगाकर साड़ी में जमाएं धाक! Wamiqa Gabbi सी पहनें 7 साड़ी

50-60 के बाद भी दिखेंगी गॉर्जियस, स्वैग से पहनें रवीना टंडन से 7 ड्रेस

100Rs में करें होम डेकोर, कम बजट में करें किफायती शॉपिंग